अहमदाबाद

पाटण जिले की सिद्धपुर तहसील को अकालग्रस्त घोषित करने की मांग

किसानों का धरना, रैली निकाली

2 min read
Farmers rally in patan

हिम्मतनगर. पाटण जिला हित रक्षक समिति की ओर से किसानों की लम्बित समस्याओं को हल करने व सिद्धपुर तहसील को अकालग्रस्त घोषित करने की मांग के साथ धरना दिया और रैली निकालकर कलक्टर को ज्ञापन दिया। साथ ही समस्या हल नहीं हुई तो आगामी दिनों में आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है।


यह हैं मांगें :


सिद्धपुर तहसील को अकालग्रस्त घोषित करने के साथ-साथ फसल नष्ट होने से किसानों को आर्थिक सहायता दिलाने, दस घंटे बिजली उपलब्ध कराने, समर्थन मूल्य, केनालों में पानी उपलब्ध कराने, किसानों को पेंशन सहित २० मांगे थीं। किसानों की मांगों को लेकर शहर के बगवाडा दरवाजा में पाटण विधायक किरीट पटेल एवं सिद्धपुर विधायक चंदनजी ठाकोर की अगुवाई में जिलेभर के किसानों ने प्रतीक धरना दिया। दो घंटे के धरने के बाद किसानों की महारैली निकाली गई, जो कलक्टर कार्यालय पहुंची, जहां कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। रैली में पूर्व सांसद जगदीश ठाकोर भी जुड़े।

स्कूल वैन चालक पर छेडख़ानी का आरोप, नहीं की कार्रवाई, अभिभावकों में रोष
वडोदरा. शहर अटलादरा क्षेत्र स्थित स्कूल की वैन चालक पर छात्रा ने छेडख़ानी का आरोप लगाया है। दूसरी ओर, इस संबंध में स्कूल संचालकों से शिकायत की गई, लेकिन वैन चालक के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होने से अभिभावकों में रोष व्याप्त है।
अभिभावकों का आरोप है कि शहर के मुंजमहुडा स्थित एक स्कूल में पांचवीं की छात्रा स्कूल वैन से आवागमन करती थी। वैन चालक कभी-कभी छात्रा को अकेली वैन में बिठाकर छेडख़ानी करता था, जिससे छात्रा घबरा गई और उसने माता-पिता को स्कूल छोडऩे का कहा था। दूसरी ओर, पुत्री के इस प्रकार कहने से अभिभावकों ने पुत्री से पूछताछ की तो उसने वैन चालक पर छेडख़ानी का आरोप लगाया था। इस संबंध में अभिभावकों ने स्कूल संचालकों से शिकायत की, लेकिन संचालकों की ओर से वैन चालक के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई।

स्कूटी भैंस से टकराई, चालक की मौत
गांधीधाम. कच्छ जिले की अबडासा तहसील के बांडिया के पास स्कूटी भैंस के साथ टकराने के कारण चालक की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार यह हादसा बुधवार रात का है। मूलरूप से उत्तरप्रदेश के बिलासपुर निवासी एवं फिलहाल नलिया निवासी तकधीरसिंह अमरसिंह राजपूत (३२) पानी-पुरी बनाते थे। तकधीरसिंह बुधवार रात को स्कूटी से जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में बांडिया गांव के पास अचानक रास्ते में भैंस आने के कारण स्कूटी अनियंत्रित होकर उससे टकरा गई। हादसे में गंभीररूप से घायल तकधीरसिंह को अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन उपचार से पहले ही उनकी मौत हो गई। इस संबंध में नलिया पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

Published on:
26 Oct 2018 03:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर