
राजकोट : 208 जर्जर क्वार्टर को ढहाना आरंभ
राजकोट. महानगर पालिका की ओर से ठेकेदार के सहयोग से शहर में कोटेचा चौक के समीप स्थित पुरानी अरविंद मणियार कॉलोनी के 208 जर्जर क्वार्टरों का डिमोलिशन की कार्रवाई मंगलवार को पुलिस बल की मौजूदगी में आरंभ की गई।
मनपा के उपायुक्त के अनुसार अरविंद मणियार आवास योजना वर्षों पुरानी है और इस आवास योजना में रहने वाले परिवारों पर दुर्घटना का खतरा मंडरा रहा है, इसलिए वर्तमान में यहां रहने वाले सभी परिवारों को इस साइट पर बड़े व नए आवास उपलब्ध कराने के लिए पीपीपी आधार पर नई आवास योजना बनाने का निर्णय किया गया।
आवासीय योजना में रहने वाले 208 परिवारों को क्वार्टर खाली करने और उन लोगों के रहने की जगह के लिए पांच हजार रुपए प्रति माह के किराए का भुगतान करने के प्रस्ताव के बावजूद 5 वर्षों के दौरान 16 से अधिक आवास धारकों ने क्वार्टर खाली किए और आंदोलन किया।
हालांकि लोगों की सलामती और दुर्घटना से बचाने के लिए सभी को समझाने के बाद मंगलवार से डिमोलिशन की कार्रवाई आरंभ की गई। इस आवास योजना में 208 आवास इकाइयों में परिवार वर्षों से रह रहे हैं। इनमें से ज्यादातर ने किराए पर मकान लिए हैं। 16 से अधिक परिवारों ने अपने आवास में महत्वहीन सामान रखकर विरोध किया। हालांकि इन लोगों को क्वार्टर खाली करने का निर्देश दिया गया था और मंगलवार को डिमोलिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
कुछ लोगों ने किया विरोध
कुछ लोगों ने प्रक्रिया का विरोध भी किया। हालांकि क्वार्टरों में पड़े सामान को ट्रैक्टर में भरवाकर उनके मालिक को लौटाने का प्रयास किया गया। ऐसे में पांच साल से अटकी अरविंद मणियार आवास योजना के 208 क्वार्टरों को डिमोलिश करने का काम शुरू कर दिया गया।
दो दिन में पूरी होगी प्रक्रिया
वर्तमान में पुरानी आवास योजना में रह रहे 208 परिवारों को फ्लैट आवंटित करने के समय के बारे में पूछने पर उपायुक्त ने कहा कि दो दिन में डिमोलिशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बिल्डर की ओर से नए बहुमंजिली आवास की योजना तैयार कर सामने रखी जाएगी।
स्वीकृति मिलने के बाद पहले दो विंग का निर्माण तत्काल शुरू किया जाएगा। इन दोनों विंगों का काम दो साल में पूरा करने की योजना है। इससे सभी 208 प्रभावित लोगों को दो साल में नए 2 टूबीएचके फ्लैट आवंटित किए जाएंगे।
208 परिवारों को दो साल में आवंटित होंगे 2 बीएचके के फ्लैट
अरविंद मणियार आवास योजना के स्थान पर बिल्डर की ओर से नई योजना तैयार की जाएगी। 208 परिवारों को दो साल मेंं 2 बीएचके के फ्लैट आवंटित किए जाएंगे। इस साइट पर पीपीपी आधार पर गगनचुंबी आवास योजना तैयार की जाएगी।
अतिरिक्त 76 आवास इकाइयां मनपा को प्रीमियम पर की जाएंगी आवंटित
इस आवास योजना की जमीन भी मनपा की ओर से पीपीपी आधार पर बिल्डर को दी है। इसके बदले में प्रभावित लोगों को 208 नई आवास इकाइयां आवंटित की जाएंगी और अतिरिक्त 76 आवास इकाइयां मनपा को प्रीमियम पर आवंटित की जाएंगी।
Published on:
30 May 2023 11:17 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
