राजकोट. शहर के याग्निक रोड पर सर्वेश्वर चौक पर रविवार देर रात को कॉम्प्लेक्स में स्लैब गिरने से 25 लोग घायल हो गए। इनमें से 4 की हालत गंभीर बताई गई है। मनपा ने सोमवार को कॉम्प्लेक्स सील किया है।
याग्निक रोड िस्थत सर्वेश्वर चौक पर नहर पर बने शिवम कॉम्प्लेक्स में रविवार देर रात को स्लैब गिरने की घटना हुई। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य आरंभ किया।सर्वेश्वर चौक पर गणपति महोत्सव को लेकर भीड़ थी। रविवार को छुट्टी होने के कारण भेल सेंटर और आसपास के भोजनालयों में लोगों की भीड़ भी जमा थी। स्लैब गिरने के समय वहां 50-60 लोग मौजूद थे। जानकारी के अनुसार शिवम कॉम्प्लेक्स में ये दुकानें हैं। कॉम्प्लेक्स करीब 30-35 साल पुराना है। दुकानों के सामने खुले हिस्से में पैदल मार्ग पर स्लैब का निर्माण किया गया था।
स्लैब अचानक ढह गया और करीब चालीस लोग स्लैब के साथ नीचे गिर पड़े, जिनमें से करीब 25 लोगों को सिविल अस्पताल व 3 निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।ज्यादातर लोग नाश्ता करने पहुंचे
जब लोग भेल की दुकान पर नाश्ता कर रहे थे, तभी अचानक एक स्लैब गिर गया और लोग भी गिर गए। इस कारण किसी की नाक से खून बह गया तो किसी की हड्डी टूट गई। कुछ को मामूली चोटें आईं। सर्वेश्वर चौक पर रविवार को गणेश उत्सव को लेकर एक ओर जहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी। वहीं दूसरी ओर चौक स्थित भेल की दुकान पर लोग अपने परिवार के साथ नाश्ता करने पहुंचे थे। लोग दुकान के समीप खड़े होकर नाश्ता कर रहे थे, तभी स्लैब टूट गया। घटना मेें 25 लोग घायल हुए।मौके पर महापौर नयना पेढड़िया, विधायक डॉ. दर्शिता शाह, उदय कानगड़ सहित नेता, पुलिसकर्मी व लोग पहुंचे। इस बीच, मनपा ने सोमवार कोको शिवम कॉम्प्लेक्स को सील कर दिया।
घटना में किसी की मौत की सूचना नहीं : हरिपरा
जिस जगह ये घटना हुई, वह शहर का ए डिवीजन थाना क्षेत्र में है। पुलिस निरीक्षक धवल हरिपरा ने कहा कि जैसे ही हमें सूचना मिली, हम टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आसपास से सीढ़ियां ढूंढी गईं, रस्सियां लाई गईं और लोगों को बाहर निकाला गया। दमकल की टीम भी पहुंची। घायलों को सिविल अस्पताल समेत विभिन्न अस्पताल में पहुंचाया गया। देर रात तक बचाव कार्य किया। हरिपरा ने बताया कि सोमवार सुबह तक मिली जानकारी के मुताबिक किसी की मौत की सूचना नहीं है।
अहमदाबाद की टीम भी जांच में जुटी
राजकोट. सर्वेश्वर चौक पर शिवम कॉम्प्लेक्स में स्लैब गिरने से हुई घटना की जांच में अहमदाबाद की टीम भी जांच में जुटी।
स्थल और अस्पताल पहुंचे मनपा आयुक्त आनंद पटेल ने अहमदाबाद से टीम को बुलाया और घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू की गई है।मनपा की निर्माण शाखा ने इमारत के कब्जेदारों और एसोसिएशन को नोटिस देकर स्ट्रक्चरल रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं। घटना के तुरंत बाद अहमदाबाद की एजेंसी को सूचित किया गया। इसलिए कंपनी के प्रतिनिधि रविवार रात में ही राजकोट पहुंचे। सोमवार सुबह मनपा के इंजीनियरों की टीम के साथ जांच शुरू कर दी गई है।