scriptआरएसएस की बैठक 11 से 13 मार्च तक अहमदाबाद में | RSS meeting in Ahmedabad from March 11 to 13 | Patrika News

आरएसएस की बैठक 11 से 13 मार्च तक अहमदाबाद में

locationअहमदाबादPublished: Feb 17, 2022 12:22:38 am

Submitted by:

Rajesh Bhatnagar

अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में संघ परिवार के पदाधिकारी भी लेंगे हिस्सा

आरएसएस की बैठक 11 से 13 मार्च तक अहमदाबाद में

आरएसएस के गुजरात प्रांत के प्रचार प्रमुख विजय ठाकर।

अहमदाबाद. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक अहमदाबाद के समीप पिराणा स्थित सत्पथ प्रेरणा पीठ के परिसर में आगामी 11 से 13 मार्च तक आयोजित होगी।
आरएसएस के गुजरात प्रांत के प्रचार प्रमुख विजय ठाकर के अनुसार प्रति वर्ष अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक होती है। इस वर्ष बैठक में आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, सह सरकार्यवह, अखिल भारतीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी, सदस्य हिस्सा लेंगे।
इनके अलावा अलग-अलग प्रांतों के संघचालक, कार्यवाह, प्रचारक, आरएसएस के विविध कार्य विभागों के प्रमुख और विविध क्षेत्र (संघ परिवार) के संगठनों के अखिल भारतीय पदाधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहेंगे। इनमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी), भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस), भारतीय किसान संघ, विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी-विहिप), बजरंग दल, विद्या भारती, भारतीय शिक्षण मंडल, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), संस्कार भारती, स्वदेशी जागरण मंच, सेवा भारती, राष्ट्र सेविका समिति, वनवासी कल्याण आश्रम, संस्कृत भारती, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, क्रीड़ा भारती आदि संगठनों के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे।
बैठक में अनेक विषयों पर चर्चा होगी। आवश्यकता होने पर महत्वपूर्ण विषयों पर आरएसएस अथवा प्रतिनिधि सभा का मत व्यक्त करने के लिए प्रस्ताव भी पारित किए जाएंगे। कोरोनाकाल के दौरान हो रही बैठक में कोरोना की गाइडलाइन का संपूर्णतया पालन आयोजन व बैठक के दौरान भी किया जाएगा।
गौरतलब है कि देशभर में 55 हजार स्थानों पर संघ का प्रत्यक्ष कार्य, 54382 दैनिक शाखाएं हैं। 34 हजार स्थानों पर दैनिक शाखा, साप्ताहिक मिलन 12780 स्थानों पर, मासिक मंडली 7900 स्थानों पर, यानि कुल 55 हजार स्थानों पर संघ का प्रत्यक्ष कार्य है। वर्ष 2025 में संघ की स्थापना के 100 वर्ष होने वाले हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो