24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Salman Khan: सलमान खान ने किया गांधी आश्रम का दौरा, चरखे पर हाथ आजमाया

Salman Khan, Gandhi Ashram, Ahmedabad, Gujarat

less than 1 minute read
Google source verification
Salman Khan: सलमान खान ने किया गांधी आश्रम का दौरा, चरखे पर हाथ आजमाया

Salman Khan: सलमान खान ने किया गांधी आश्रम का दौरा, चरखे पर हाथ आजमाया

अहमदाबाद. बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान ने सोमवार को शहर स्थित गांधी आश्रम का दौरा किया। सलमान खान दोपहर करीब एक बजे यहां पहुंचे और करीब 15 मिनट यहां पर बिताए । आश्रम के आईटी व तकनीक हेड विराट कोठारी ने बताया कि सलमान को पहले हृदयकुंज ले जाया गया जहां उन्होंने बापू के चित्र को नमन किया। उन्होंने गांधीजी के कमरे को देखा। उन्हें चरखे व डेस्क के बारे में भी बताया गया। सलमान ने यहां पर रखे चरखे पर भी अपना हाथ आजमाया।
कोठारी के मुताबिक अभिनेता ने आश्रम के सभी नियमों का पालन किया। उधर सलमान की एक झलक पाने को लोग उमड़ पड़े। सलमान अपनी नई रिलीज फिल्म 'अंतिम' के प्रमोशन के लिए अहमदाबाद पहुंचे थे।

विजिटर्स बुक में लिखा-इस जगह को कभी नहीं भूलेंगे

सलमान ने आश्रम के विजिटर्स बुक पर लिखा कि वे यहां पर आकर खुद को धन्य पा रहे हैं। वे इस जगह को बहुत प्यार करते हैं। वे इस जगह को कभी नहीं भूलेंगे। यहां आकर उन्होंने पहली बार चरखा पर हाथ आजमाया जिसमें काफी मजा आया। उन्होंने यह आशा जताई कि वे यहां फिर आएंगे।