31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जामनगर में भी शुरू होंगे संजीवनी रथ, 12 और धनवंतरी रथ दौड़ेंगे

प्रत्येक यूपीएससी इलाके में डेप्युटी कलक्टर की नियुक्ति, 50 आयुर्वेदिक चिकित्सक भी होंगे तैनात  

2 min read
Google source verification
जामनगर में भी शुरू होंगे संजीवनी रथ, 12 और धनवंतरी रथ दौड़ेंगे

जामनगर में भी शुरू होंगे संजीवनी रथ, 12 और धनवंतरी रथ दौड़ेंगे

जामनगर. जामनगर ग्रामीण इलाके की तुलना में महानगर पालिका इलाके में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसे देखते हुए जामनगर महानगर में 12 नए धनवंतरी रथों को और दौड़ाने का निर्णय किया गया है। फिलहाल 20 धनवंतरी रथ कार्यरत हैं। इसके अलावा संजीवनी रथों की सेवा को भी शुरू करने का निर्णय किया है। जामनगर में संजीवनी रथों की सेवा को भी शुरू करने का निर्णय किया है। 104 टीम के साथ जोड़़कर सेवा को और बेहतर किया जाएगा।

जामनगर में कोरोना को काबू में लेने के लिए विशेष रूप से तैनात किए गए अतिरिक्त मुख्य सचिव पंकज कुमार ने शहर व जिले में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की। जिसके बाद जामनगर शहर के अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर इलाके में एक डेप्युटी कलक्टर स्तर के अधिकारी की नियुक्ति कीगई है। ये अधिकारी उनके इलाके में कोरोना संक्रमण को काबू में रखने के लिए कोन्टेक्ट ट्रेसिंग, सर्विलांस, कंटेनमेंट जोन व ट्रेसिंग की गतिविधि पर ध्यान रखेंगे।


इसके अलावा 50 आयुर्वेदिक चिकित्सक को भी जामनगर में तैनात किया जा रहा है। शहर व जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति की दैनिक समीक्षा की जाएगी। मनपा की स्वास्थ्य विभागों की टीमों की ओर से डोर टू डोर सर्वे किया जाएगा। इसमें अन्य गंभीर हार्ट, लंग्स, कैंसर, ब्लडप्रेशर व अन्य रोगों से पीडि़त मरीजों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी। लोगों को संक्रमण से बचाए रखने के लिए आर्सेनिग अल्बम दवा का वितरण भी किया जाएगा। लोगों को घर के पास चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए धनवंतरी रथ एवं संजीवनी रथ हर दिन अलग अलग इलाकों में दौड़ेंगे।

मिनी स्वास्थ्य रथ सेवा की शुरुआत


जामनगर में कोरोना संक्रमण के बढऩे पर जामनगर मनपा की ओर से शहर में मिनी स्वास्थ्य सेवा की शुरुआत की गई है। मिनी धनवंतरी रथ के रूप में 18 ऑटो रिक्शा को शुक्रवार को हरी झंडी दिखाई गई।

Story Loader