
ahmedabad
राजकोट/जामनगर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को सौराष्ट्र के जलाशयों को नर्मदा जल से भरने की सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण सिंचाई (सौनी) योजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। वे राजकोट जिले की पड़धरी तहसील में सणोसरा के समीप आजी बांध-3 पर रिमोट कंट्रोल से दबाकर बांध के दरवाजे खोलेंगे। लोकार्पण के बाद वे पडधरी में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद यह चौथा मौका है जब वे राज्य के दौरे पर आ रहे हैं। हालांकि यह पहला मौका है जब मोदी राज्य में किसी भी जनसभा को संबोधित करेंगे।
इससे पहले वे गत वर्ष जनवरी महीने में वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक निवेशक सम्मेलन तथा गत वर्ष दिसम्बर कच्छ में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के सम्मेलनों को संबोधित करने यहां आए थे। गत 15 अगस्त को वे स्वामीनारायण संप्रदाय के प्रमुख स्वामी महाराज के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देने सारंगपुर आए थे।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
