Gujarat Assembly, Shankar Chaudhary, unanimously, elected, speakar, Jetha Bharwad, Deputy Speaker
Gujarat Assembly: Shankar Chaudhary unanimously elected speakar, Jetha Bharwad Dy Speaker
बनासकांठा जिले की थराद सीट से विधायक शंकर चौधरी को मंगलवार को सर्वानुमति से गुजरात विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया। 15वीं गुजरात विधानसभा के पहले सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री व सदन के नेता भूपेन्द्र पटेल ने स्पीकर के लिए चौधरी के नाम का प्रस्ताव रखा। वहीं संसदीय कार्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया। वहीं विपक्षी कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के विधायकों ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन किया।
प्रोटेम स्पीकर योगेश पटेल ने चौधरी को सर्वानुमति से अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की। इसके बाद मुख्यमंत्री, संसदीय कार्य मंत्री, कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक शैलेष परमार चौधरी को स्पीकर के आसन तक ले गए।
5वीं बार विधायक बने चौधरी आनंदीबेन पटेल और विजय रूपाणी सरकार में मंत्री रह चुके हैं। वे राधनपुर से तीन बार, वाव से एक बार और इस बार थराद सीट से विधायक चुने गए।
1 जून 1970 को पाटण जिले की राधनपुर तहसील के वडनगर गांव में जन्म चौधरी पिछले सात वर्षों से एशिया की सबसे बड़ी डेयरी बनास डेयरी के चेयरमैन हैं वहीं 13 वर्षों से गुजरात राज्य सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं।
उधर पंचमहाल जिले की सेहरा सीट से विधायक जेठा भरवाड को भी सर्वानुमति गुजरात विधानसभा का उपाध्यक्ष चुना गया। वित्त मंत्री कनू देसाई ने उपाध्यक्ष के लिए भरवाड के नाम का प्रस्ताव रखा। भरवाड पंचमहाल जिला दुग्ध सहकारी संघ के चेयरमैन हैं।