
Solar energy: Reddy's option to reduce crude oil prices
अहमदाबाद।देश में बढ़ते पेट्रोल-डीजल (क्रूड) ऑयल के दामों को कम करने का विकल्प सौर ऊर्जा है। इससे प्रदूषण भी घटेगा। ऐसे में सौर ऊर्जा उत्पादन बढ़ाने और इसके संग्रह की क्षमता को बढ़ाने की दिशा में और प्रयत्न व शोध करने की जरूरत है। यह कहना है पंडित दीन दयाल पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी (पीडीपीयू) के महानिदेशक टी.किशन कुमार रेड्डी का।
वह पीडीपीयू के सोलर रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर की ओर से नेनो मटीरियल्स फॉर एनर्जी कन्जर्वेशन एंड स्टोरेज एप्लीकेशन विषय पर आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय परिसंवाद के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रहे थे। सेमिनार का शुभारंभ ऊर्जा-पेट्रोकेमिकल्स विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुजीत गुलाटी एवं यूएसए की कोलम्बिया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर विजय मोदी ने किया।
मोदी ने कहा कि नेनो मटीरियल्स की महत्ता सौर ऊर्जा उत्पादन में बढ़ रही है। सौर ऊर्जा से फसलों को पानी देने में भी मदद मिल सकती है। इसके अलावा बिजली की मांग को पूरी करने में भी यह कारगर साबित होगी। आज एलपीजी पर रसोई बनाने का चलन है, लेकिन सौर ऊर्जा आधारित सिगडी के जरिए रसोई बनाने की दिशा में भी काम किया जा सकता है।
सोलर रिसर्च एंड डेवपमेंट सेंटर के प्रोफेसर इंद्रजीत मुखोपाध्याय ने बताया कि परिसंवद में विश्व के १७ देशों के प्रतिनिधि एवं राज्यों के २०० से ज्यादा प्रतिनिधि व निजीकंपनियों के शोधकर्ता शिरकत कर रहे हैं।
ट्रक की टक्कर से पिता की मौत
जिले की उमरेठ तहसील के भालेज गांव के निकट रविवार रात को ट्रक की टक्कर से घायल पिता की उपचार के दौरान मौत हो गई। दुघर्टना मेंं बाइक चालक की पुत्री भी घायल हो गई। जाखला गांव के ओझावाडा के फलिया निवासी हितेन्द्र बापूभाई भोई शाम को आणंद से पुत्री यामीनीबेन के साथ लौट रहते थे। इस दौरान भालेज चौराहे के निकट पटेल वाडी के पास पीछे से तेजगति में आ रहे ट्रक चालक ने हितेन्द्र की बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में हितेन्द्र गभीर रूप से घायल हो गए। घटना को देख मौके पर पहुंचे लोगों ने पिता-पुत्री को आणंद की निजी अस्पताल में भर्ती गया, जहां हितेन्द्र की मौत हो गई। इस संबंध में भालेज पुलिस ने हरेश रावजीभाई की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है।
Published on:
30 Jan 2018 09:55 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
