अहमदाबाद

एक हजार रिक्शा चालकों के बयान दर्ज

वडोदरा में सामूहिक बलात्कार का मामला पोस्टमार्टम रिपोर्ट : युवती से बलात्कार, हाथ-पांव व जांघ पर चोट के निशान मिले

less than 1 minute read
एक हजार रिक्शा चालकों के बयान दर्ज

वडोदरा. शहर के एक मैदान पर युवती से सामूहिक बलात्कार व वलसाड रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन से पीडि़ता का शव लटका मिलने के मामले में अब तक वडोदरा के एक हजार रिक्शा चालकों के बयान दर्ज किए गए हैं।
विशेष जांच दल (एसआईटी) की निगरानी अधिकारी व राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की अधीक्षक परीक्षिता राठोड ने बताया कि मृत युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई है। उसके अनुसार युवती से बलात्कार, हाथ-पांव व जांघ पर चोट के निशान मिले हैं।
एसआईटी की निगरानी अधिकारी परीक्षिता राठोड ने बताया कि इस मामले में वडोदरा के 1000 से अधिक रिक्शा चालकों के बयान दर्ज किए गए हैं। अपराध प्रवृत्ति के 300 से अधिक लोगों सेे अब तक इस मामले में पूछताछ की गई है। वारदात स्थल के आस-पास के निवासियों के मकानों की जांच की जा रही है। परीक्षिता राठोड के अनुसार अगर पीडि़ता जिंदा होती तो अब तक मामले का पर्दाफाश हो जाता।

Published on:
24 Nov 2021 11:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर