31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दसवीं के छात्र को सहपाठियों ने जबरन पिला दीं 15 गोलियां

हालत गंभीर, तीन के लविरुद्ध हत्या की कोशिश का मामला दर्ज,पानी पीते समय हाथ लगने से स्कूल में भी करता था परेशान

2 min read
Google source verification
maninagar

दसवीं के छात्र को सहपाठियों ने जबरन पिला दीं 15 गोलियां

अहमदाबाद. शहर में एल.जी.व्यायाम शाला के पास गली में दसवीं के एक छात्र को उसी के स्कूल में पढऩे वाले एक अन्य छात्र ने दो अन्य लड़कों के साथ मिलकर जबरन 15 गोलियां खिला दीं। जबरन पानी भी पिला दिया। इसके चलते छात्र की हालत गंभीर हो गई। उसे एल.जी.अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्र के पिता की शिकायत पर मणिनगर पुलिस ने आरोपी छात्र सहित तीन लोगों के विरुद्ध हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है।
गीता मंदिर निवासी दीपक गेडिया ने दर्ज कराई शिकायत में एल.जी.ग्राउंड के सामने सरस्वती हाईस्कूल के एक छात्र शौलिक (नाम बदला है) व दो अन्य लड़कों के विरुद्ध हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कराया है। उसमें आरोप लगाया है कि शौलिक ने दो अन्य लड़कों के साथ मिलकर दीपक के पुत्र विवेक (१५) को शुक्रवार की दोपहर स्कूल छूटने के बाद एल.जी.व्यायाम शाला की गली में जबरन किसी की 10 से 15 गोलियां खिलाकर पानी पिला दिया। यह बात किसी से कहने पर मारने की धमकी दी, जिसके चलते विवेक ने किसी को नहीं बताया। घर आने के बाद वह दोपहर को ट्यूशन चला गया, लेकिन वापस लौटने पर उसके पेट में जलन होने, चक्कर आने पर उसने यह बात बताई, जिस पर उसे स्कूटर में बिठाकर एल.जी.अस्पताल में भर्ती कराया गया। विवेक ने बताया कि कुछ दिन पहले स्कूल में पानी पीने के दौरान उसका हाथ शौलिक के टकरा गया था। इस घटना के बाद से शौलिक आए दिन विवेक को किसी न किसी बात को लेकर परेशान करता था। दोनों के बीच कहासुनी भी होती थी। इसी के चलते शुक्रवार को शौलिक ने ऐसा किया। शौलिक भी उसी के स्कूल में पढ़ता है। विवेक सरस्वती हाईस्कूल से दसवीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा है।
प्राथमिक जांच में आया कि विवेक की मां नहीं है। ना ही उसकी दादी है। वह अपने पिता और बहन के साथ गीता मंदिर के पास रहता है। इस मामले में मणिनगर पुलिस ने हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है।

Story Loader