
ahmedabad
अहमदाबाद।देश के सबसे बड़े स्टेडियम का दावा करने वाले ट्रासस्टेडिया अब अहमदाबाद के बाद वडोदरा व सूरत में भी साकार होगा।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शहर के कांकरिया स्थित इस ट्रांसस्टेडिया के उद्घाटन के बाद इस स्टेडियम के एमडी उदित शेठ ने बताया कि यह स्टेडियम देश भर में एक हब के रूप में काम करेगा। राज्य में वडोदरा व सूरत में जल्द ही ऐसे स्टेडियम पर विचार किया जा रहा है। इसके अलावा राजकोट, भुज, भावनगर व जामनगर में भी इस तरह के स्टेडियम निर्माण की योजना है।
अत्याधुनिक ट्रांसस्टेडिया में फीफा स्टैण्डर्ड का फुटबॉल स्टेडियम है जिसमें 20 हजार दर्शक बैठ सकते हैं। यहां पर स्पोट्र्स परफॉर्मेन्स व रिहैब सेन्टर है। यहां पर फिलहाल 16 खेलों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस स्टेडियम को स्पोट्र्स अथॉरिटी ऑफ गुजरात का पूरा सहयोग मिल रहा है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
