अहमदाबाद

अहमदाबाद में दीवार गिरने पर दो की मौत, गांधीनगर में मिट्टी धंसने से एक की गई जान

-गांधीनगर दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर दो श्रमिकों को बचाया, पहुंचाया अस्पताल

2 min read

Ahmedabad. शहर में बारिश के बीच बुधवार को दरियापुर थाना क्षेत्र में एक स्कूल की दीवार धराशायी हो गई। इसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। उधर बुधवार को ही गांधीनगर जिले में कोबा इलाके में प्रदेश भाजपा कार्यालय के समीप मिट्टी धंसने के चलते एक श्रमिक की मौत हो गई। मिट्टी में दबे अन्य दो श्रमिकों को बचा लिया गया। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कालूपुर पुलिस के अनुसार यह घटना डबगरवाड में स्थित जे पी हाईस्कूल में हुई। हाईस्कूल की दीवार अचानक धराशायी हो गई, इसके चलते उसके नीचे आने पर दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों ही को उपचार के लिए एसवीपी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।

प्राथमिक जांच के तहत मृतकों में एक का नाम करीमखान पठान (57) है। जबकि दूसरे व्यक्ति का नाम लक्ष्मणभाई मकवाणा (28) है। करीमखान डबगरवाड में नानी अली की पोल के रहने वाले थे, जबकि लक्ष्मण मकवाणा राजस्थान के बांसवाड़ा जिले खटवाड गांव के रहने वाले थे। इस मामले में जांच जारी है।

उधर गांधीनगर दमकल कंट्रोलरूम से प्राप्त जानकारी के तहत बुधवार को कोबा में स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय कमलम के पास श्री एरिस नाम की साइट पर ए ब्लॉक और बेसमेंट एक में सेफ्टी का काम चल रहा था। इसी समय मिट्टी धंस गई, जिसके चलते साइट पर काम कर रहे तीन श्रमिक मिट्टी में दब गए। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने तत्काल कार्य करते हुए दो श्रमिकों को जिंदा बाहर निकाला और उन्हें निजी वाहनों से तत्काल नाना चिलोडा रोड पर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया। जब तक तीसरे श्रमिक का शव निकाला उसकी मौत हो गई।

श्रमिक राजस्थान के रहने वाले

जिन तो श्रमिकों को जिंदा बाहर निकाला उनमें राजस्थान डूंगरपुर निवासी नटवरभाई डामोर (45) और चिराग डामोर (19) शामिल हैं। जबकि डूंगरपुर निवासी अजय परमार (30) नाम के श्रमिक की मौत हो गई।

Published on:
18 Jun 2025 11:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर