अहमदाबाद

लावारिस मिली दो बच्ची

एक जिंदा व दूसरी मृत हालत में

less than 1 minute read
लावारिस मिली दो बच्ची

गांधीधाम. कच्छ जिले के भुज शहर में एक नवजात बच्ची मिलने पर जी.के. जनरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जबकि अबडासा तहसील के कुकडाऊ गांव के तालाब से एक नवजात बच्ची मृत हालत में मिली।
भुज शहर के सुरलभीट क्षेत्र में सरकारी गोदाम के समीप नवजात बच्ची पड़ी होने की लोगों से जानकारी मिलने पर वार्ड संख्या 3 के पार्षद किरण गोरी ने बी डिवीजन थाने पर सूचित किया। सूचना मिलने पर थाने की टीम ने मौके पर पहुंचकर नवजात बच्ची को भुज के जी.के. जनरल अस्पताल पहुंचाया।
चिकित्सक के अनुसार समय से पहले जन्मी बच्ची का वजन मात्र 700 ग्राम है। सूचना मिलने पर महिला कल्याण केंद्र की टीम भी मौके पर पहुंची। मानव ज्योत संस्था के प्रबोध मुनव्वर ने बच्ची के बारे में जानकारी लेकर बच्ची को छोडक़र जाने वाली अज्ञात महिला के विरुद्ध भुज बी डिवीजन थाने में मामला दर्ज करवाया।
दूसरी ओर, अबडासा तहसील के कुकडाऊ गांव के तालाब में एक नवजात बच्ची मृत हालत में मिली। बच्ची के शव को बाहर निकालकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। इस संबंध में मामला दर्जकर जखौ थाने की टीम ने जांच शुरू की है।

Published on:
24 Nov 2021 11:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर