31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Unlock 1.0: पौने तीन महीने बाद वीरपुर के जलाराम मंदिर के द्वार खुले

Unlock 1.0, Virpur, Jalaram Temple, Gujarat, Rajkot

less than 1 minute read
Google source verification
Unlock 1.0: पौने तीन महीने बाद वीरपुर के जलाराम मंदिर के द्वार खुले

Unlock 1.0: पौने तीन महीने बाद वीरपुर के जलाराम मंदिर के द्वार खुले



राजकोट. कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के पौने तीन महीने बाद सोमवार को राजकोट जिले में वीरपुर स्थित तीर्थ स्थल जलाराम बापा का मंदिर खुल गया। सोशल डिस्टेंसिंग व केन्द्र सरकार के नियमों के अधीन यह मंदिर खोला गया। फिलहाल मंगल द्वार ही खोला गया है। मुख्य दरवाजा अभी बंद रखा गया है। भक्तों को पिछले दरवाजे से प्रवेश दिया जा रहा है।

वीरपुर का यह मंदिर पिछले 200 वर्षों में कभी बंद नहीं किया गया था। लेकिन कोरोना के चलते इस मंदिर को भी बंद करना पड़ा। मंदिर को खोलने का निर्णय मंदिर के गादीपति रघुरामबापा की ओर से लिया गया। रविवार को सिर्फ वीरपुर वासियों के लिए यह मंदिर खोला गया था।
सबसे पहले दर्शनार्थियों को वीरपुर के पास मानकेश्वर मंदिर के निकट रजिस्ट्रेशन कार्यालय से रजिस्ट्रेशन कराकर टोकन लेना होता है। इसके बाद सेनेटाइज चैम्बर में सेनेटाइज होने के बाद ही मंदिर में प्रवेश दिया जाता है। सभी को अपने मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य है। दर्शन सुबह सात बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक और दोपहर बाद 3 बजे से लेकर शाम के सात बजे तक हो सकेगा। दस वर्ष से कम उम्र के बच्चों व 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को मंदिर में प्रवेश की मनाही है। राज्य सरकार के अगले दिशानिर्देश तक मंदिर का भोजनालय भी बंद रहेगा। किसी भी प्रकार का प्रसाद भी मंदिर में ले जाने पर मनाही है।

Story Loader