बीसीए के चुनाव 26 को, प्रणव करेंगे अध्यक्ष पद पर उम्मीदवारी
वडोदरा. बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के चुनाव से पहले ही आगामी तीन महीनों में वडोदरा में क्रिकेट स्टेडियम तैयार होने का दावा किया गया है।
26 फरवरी को होने वाले चुनाव से पहले रॉयल ग्रुप के समरजीतसिंह गायकवाड़ व वर्तमान अध्यक्ष रिवाइवल ग्रुप के प्रणव अमीन ने संयुक्त तौर पर संवाददाता सम्मेलन किया। चुनाव में अध्यक्ष पद पर प्रणव अमीन की ओर से उम्मीदवारी करने का निर्णय किया गया।
अच्छे खिलाड़ी तैयार करने का लक्ष्य
दोनों ग्रुपों के सदस्यों की मौजूदगी में इस संबंध में समझौता किया गया। अमीन व गायकवाड़ ने संयुक्त तौर पर कहा कि वडोदरा में क्रिकेट के उज्जवल भविष्य के लिए यह समझौता किया है। उनका लक्ष्य वडोदरा में अच्छे खिलाड़ी तैयार करने का है।
विश्व कप के मैच के लिए प्रयास
दोनों ने कहा कि वडोदरा के समीप कोटांबी में निर्मित हो रहे क्रिकेट स्टेडियम का काफी काम पूरा हो गया है। तीन महीने में स्टेडियम तैयार होगा। इस स्टेडियम पर आईपीएल, वन डे, टेस्ट मैच, अंतरराष्ट्रीय मैच के अलावा विश्व कप के मैच करवाने के लिए प्रयास किए जाएंगे।
रॉयल ग्रुप व रिवाइवल ग्रुप एकजुट
बीसीए के चुनाव में रॉयल ग्रुप व रिवाइवल ग्रुप एकजुट हुए हैं। इसके अलावा संजय पटेल व कौशिक भट्ट-डॉ. दर्शन बैैंकर की एकजुटता की संभावना जताई जा रही है। वकील व बीसीए के सदस्य कौशिक भट्ट ने कहा कि चुनाव की घोषणा से पहले उन्होंने अध्यक्ष पद पर उम्मीदवारी का विचार किया था। इस कारण चुनाव में मतदान की संभावना है। भट्ट के अनुसार वडोदरा में क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए वे प्रयास करेंगे और क्रिकेट के हित को प्राथमिकता देंगे।