
वडोदरा. शहर के पास रणोली के निकट धनोरा के समीप सरकारी कंपनी गुजरात इंडस्ट्रीज पावर कंपनी लिमिटेड (जीआईपीसीएल) को गुरुवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली। चेन्नई के निवासी ने कंपनी को ईमेल भेजा। हालांकि जांच में आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली।
जीआईपीसीएल कंपनी को बम से उड़ाने की धमकी का एक ईमेल मिला। सूचना मिलने पर पुलिस विभाग ने बम निरोधक दस्ते और श्वान दस्ते के अलावा दमकल टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पता लगा कि मूल रूप से चेन्नई निवासी श्रीनिवासन नामक एक व्यक्ति ने कंपनी में ईमेल भेजा।
कंपनी के प्रबंध निदेशक को चेन्नई से श्रीनिवासन के नाम से एक धमकी भरा ईमेल मिला। इसकी सूचना मिलते ही शहर पुलिस के जोन 1 के उपायुक्त जूली कोठिया सहित पुलिस काफिले ने बम निरोधक दस्ते के साथ कंपनी में पहुंचकर गहन जांच की। परिसर की तलाशी लेने पर कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। अब वडोदरा पुलिस ईमेल आईडी के आधार पर आगे की जांच करेगी।
ईमेल का कनेक्शन तलाशने के लिए साइबर सेल की भी मदद ली गई। प्रारंभिक जानकारी मिली है कि शहर के स्कूलों को पहले मिले धमकी भरे ई-मेल की तरह इस ई-मेल का भी लिंक चेन्नई की ओर खुला है।
Published on:
10 Apr 2025 10:03 pm

बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
