yog divas, count down, digital watch, trainer, chief minister: 80 हजार योग प्रशिक्षक दे रहे हैं योग प्रशिक्षण
गांधीनगर. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने को लेकर गुजरात राज्य योग बोर्ड ने भी जोरशोर से तैयारियां प्रारंभ कर दी है। योग दिवस को लेकर काउंट डाउन शुरू हो गया है। इसके मद्देनजर ही राज्यभर में योग बोर्ड ने डिजिटल वॉच लगाई हैं, जिसमें जैसे-जैसे योग दिवस नजदीक आएगा एक-एक दिन घटता जाएगा। योग दिवस पर वॉच में शून्य हो जाएगा।
गुजरात में राज्यस्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने को लेकर पांच स्थानों पर मंथन चल रहा है। इनमें नवरंगपुरा का जीएमडीसी ग्राउंड, साबरमती रिवरफ्रंट, गांधीनगर में सेन्ट्रल विस्टा गार्डन, मांडवी का शिवराजपुर बीच, नर्मदा जिले में एकतानगर स्थित स्टेच्यू ऑफ यूनिटी शामिल हैं। इनमें से किसी भी एक स्थल पर राज्यस्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा।
राज्य में दो हजार से ज्यादा योग क्लासगुजरात राज्य योग बोर्ड के स्पेशल ड्यूटी अधिकारी विशनसिंह वेदी ने कहा कि अब तक गुजरातभर में 80 हजार योग प्रशिक्षक तैयार किए जा चुके हैं, जो गार्डन, सभागार समेत अलग-अलग स्थानों पर आमजन को लोग सिखा रहे है। योग की अहमियत बता रहे हैं। राज्यभर में दो हजार से ज्यादा योग क्लासेज चलाए जा रहे हैं। योग दिवस में आमजन को भाग लेने के लिए योग बोर्ड ने एक नंबर जारी किया है, जिसमें मिसकॉल कर आमजन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी किया जा रहा है।
बच्चों के लिए खेल-खेल में योग
योग बोर्ड ने बच्चों में योग के प्रति जागरुकता और उत्साह बढ़ाने को लेकर समर कैम्प भी शुरू किया है। जिसे खेल-खेल में योग नाम दिया गया है। कैम्प में 9 से 15 वर्ष तक बच्चे भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि आमतौर पर बच्चों की शरीर लचीला होता है। वे अक्सर खेलते हुए कला-बाजी करते हैं, जो एक तरीके से योग ही है। मौजूदा समय में टेलीविजन और मोबाइल ज्यादा देखने को बच्चों को कम उम्र में ही चश्मे आ रहे हैं ऐसे में उन्हें नेत्रों और गर्दन जुड़े योग कराए जाते हैं। 75 स्थानों पर 75 बच्चों के साथ समर कैम्प का आयोजन करना था, लेकिन बच्चों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। इसके चलते यह संख्या बढ़ाकर 100 तक पहुंच गई है।