
अजमेर. कुष्ठ रोग से मुक्ति एवं निवारण के लिए निर्धारित समय सीमा में दवा एवं उपचार लेने वाले मरीजों को कुष्ठ रोग प्रमाण पत्र दिया जा रहा है। यह प्रमाण पत्र संबंधित व्यक्ति को 1500 रुपए प्रतिमाह की पेंशन दिलाने में सहायक साबित हो रहा है। इस योजना के चलते नए कुष्ठ रोगियों की पहचान के साथ कुष्ठ उन्मूलन में मदद भी मिल रही है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से कुष्ठ रोग से पीडि़तों को चिह्नित करने के साथ उन्हें दवाइयां उपलब्ध करवाई जा रही है। करीब 8 माह तक सम्पूर्ण इलाज लेने वाले पीडि़त को विभाग की ओर से प्रमाण पत्र दिया जा रहा है। इसके बाद सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संबंधित व्यक्ति की 1500 रुपए प्रतिमाह पेंशन जारी की जा रही है। ताकि अपना भरण-पोषण व्यक्ति खुद कर सके। वहीं आशा सहयोगिनियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे फील्ड में जाकर ऐसे कुष्ठ रोगी जो उपचार व दवा लेने के डिफाल्टर हैं, उन्हें उपचार के लिए प्रेरित किया जाएगा।
इतने रोगी अजमेर जिले में चिह्नित
- 29 मरीज 1 अप्रेल 2019 से अब तक चिह्नित।
-45 मरीज अब तक जिले में उपचाररत।
-10 मरीजों को मिल चुके हैं प्रमाण पत्र
केन्द्र की स्वास्थ्य टीम करेगी स्क्रीनिंग
केन्द्र सरकार की स्वास्थ्य टीम की ओर से 6 फरवरी से कुष्ठ रोगियों की स्क्रीनिंग कर व्हीलचेयर, ट्राईसाइकिल सहित अन्य उपकरण देने के लिए चिह्नित किया जाएगा।
आज शपथ एवं प्रचार वाहन की रवानगी
सीएमएचओ डॉ. के.के. सोनी के अनुसार जिला कलक्टर की ओर से स्पर्श कुष्ठ जागरूकता के लिए शपथ दिलाई जाएगी। वहीं सुबह 11 बजे स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान पखवाड़ा के तहत प्रचार के लिए वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। ग्राम सभाएं भी होंगी।
Published on:
29 Jan 2020 09:52 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
