14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ABVP: नई भर्ती और छात्रसंघ चुनाव को लेकर प्रदर्शन

कोरोना काल में वसूली गई 50 प्रतिशत फीस लौटाने, राज्य में लंबित भर्तियों को तत्काल पूरा करने की मांग की गई।

less than 1 minute read
Google source verification
ABVP Students agitation

ABVP Students agitation

अजमेर.

राज्य में 50 हजार नई भर्तियों, छात्रसंघ चुनाव, कॉलेजों में सीट बढ़ोतरी सहित अन्य मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने गुरुवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। बाद में छात्रों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

छात्रों ने कलक्ट्रेट पर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। सीएम के नाम सौंपे ज्ञापन में 50 हजार नई भर्तियों का ऐलान करने, महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति की नियुक्ति, मुख्यमंत्री सम्बल योजना के तहत यूजी-पीजी के विद्यार्थियों और पीएचडी के शोधार्थियों को छात्रवृत्ति, कॉलेजों में सीट बढ़ोतरी, काली बाई भील मेधावी योजना में ओबीसी श्रेणी की सीमा ईडब्ल्यूएस की तर्ज पर 8 लाख रुपए रखने की मांग की। इसके अलावा राज्य में 50 नए कृषि कॉलेज, कोरोना काल में वसूली गई 50 प्रतिशत फीस लौटाने, राज्य में लंबित भर्तियों को तत्काल पूरा करने की मांग की गई।

दसवीं की परिणाम सुधार- पूरक परीक्षाएं खत्म

अजमेर. सीबीएसई की प्रमोट परिणाम से असंतुष्ट और पूरक योग्य घोषित हुए विद्यार्थियों की परीक्षाएं जारी हैं। दसवीं की परीक्षाएं खत्म हो गई। बारहवीं की परीक्षाएं 15 सितंबर तक चलेंगी। बारहवीं और दसवीं के प्रमोट परिणाम से असंतुष्ट और पूरक योग्य घोषित हुए विद्यार्थियों की परीक्षाएं 25 अगस्त से शुरू हुई थीं।