अजमेर

विद्युतीकरण हुआ, जगमगाया पंचशील ई – ब्लॉक, अब अन्य योजनाओं पर फोकस

– एडीए की आवासीय योजना क्षेत्रों का काया कल्प शुरू- 45. 56 लाख रुपए खर्च अजमेर. अजमेर विकास प्राधिकरण ने अपनी आवासीय योजनाओं का कायाकल्प करना शुरू कर दिया है। एडीए की आवासीय पंचशील योजना में विद्युतीकरण का कार्य किया गया है। इसके तहत 500 से अधिक छोटी बड़ी स्ट्रीट लाइट व हेलोजन लगाए गए हैं। […]

2 min read
Jun 07, 2025
ada news

- एडीए की आवासीय योजना क्षेत्रों का काया कल्प शुरू- 45. 56 लाख रुपए खर्च

अजमेर. अजमेर विकास प्राधिकरण ने अपनी आवासीय योजनाओं का कायाकल्प करना शुरू कर दिया है। एडीए की आवासीय पंचशील योजना में विद्युतीकरण का कार्य किया गया है। इसके तहत 500 से अधिक छोटी बड़ी स्ट्रीट लाइट व हेलोजन लगाए गए हैं। मुख्य चौराहों पर बड़ी एलईडी लगाई गई हैं।

विद्युतीकरण पर - 45. 56 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। प्राधिकरण को क्षेत्र की आबादी बस्ती में अंधेरा होने व लाइटें दुरुस्त नहीं होने की शिकायतें मिलीं थी। इसके बाद प्राधिकरण ने संपूर्ण क्षेत्र के विद्युत व्यवस्था को अपडेट कर दिया है। एडीए की अन्य योजनाओं पर बुनियादी सुविधाएं सुचारू की जाएंगी।

एडीए उपायुक्त सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि प्राधिकरण ने क्षेत्र में 60 विद्युत पोल पर ऑक्टागोनल लाइट्स लगाई गई हैं जो चारों दिशाओं में प्रकाश फैलाती हैं। इसी प्रकार 530 एलइडी लगाई गईं। तथा तीन प्रमुख स्थानों पर टाईमर लगा कर विद्युत व्यवस्था को बंद व शाम को पुन चालू करने की प्रणाली से जोड़ा गया है।

पृथ्वीराज नगर में पेयजल पर एडीए ने 27 करोड़ खर्च किए

एडीए की करीब 15 साल पुरानी योजना को अब पंख लगने की उम्मीद है। एडीए ने यहां जलदाय विभाग को 27 करोड़ रुपए देकर दो उच्च जलाशय व पाइप लाइन डलवाने का कार्य गत छह माह में पूरा कर लिया है। अब यहां सड़क निर्माण कार्य चलेगा। पानी व सड़क तथा विद्युत आपूर्ति सुचारू करने के बाद यहां लोगों का रुझान बढ़ने की उम्मीद है।

ओपन एयर थिएटर व मॉल प्रस्तावित

उपायुक्त शर्मा ने बताया कि पृथ्वीराज नगर के प्रवेश द्वार के पास व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स, मॉल व ऑपन एयर थिएटर ड्राइव इन कंसेप्टर पर विकसित किए जाएंगे। व्यावसायिक गतिधियां बढ़ने के बाद यहां भूखंडों की रिजर्व प्राईस से तीन गुना अधिक भूखंड नीलामी में बिक रहे हैं।

शर्मा ने बताया किआने वाले समय में प्राधिकरण की अन्य योजनाओं का सर्वे कराने के बाद यहां अधूरे विकास कार्य व विद्युत व्यवस्था व सड़कों का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा।

आंकडों की जुबानी

ई ब्लॉक पंचशील में विकास कार्य

ऑक्टागोनल स्ट्रीट लाइट - 60

विद्युत पोल के बीच दूरी - 7 मीटर

एलईडी स्ट्रीट लाइट - 530

एलटी कंडक्टर - 10 किमी

टाइमर - 3

Published on:
07 Jun 2025 10:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर