अजमेर. कांग्रेस के व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील वीडियो पोस्ट करने के खिलाफ कांग्रेस की एक महिला नेत्री ने गुरुवार पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप को ज्ञापन देकर इस मामले में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। जबकि, दूसरी ओर शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने शहर कांग्रेस की महिला सचिव को समझाने की कोशिश करते हुए पार्टी को परिवार बताते हुए बदनामी होने से बचने की नसीहत दी है।
कांग्रेस किंग नाम से बने व्हाट्सएप ग्रुप में सोमवार दोपहर 29 अश्लील वीडियो पोस्ट किए गए थे। ये वीडियो वरिष्ठ कांग्रेसी प्रकाशचंद गदिया की ओर से पोस्ट किया जाना बताया गया। इस मामले में गुरुवार को कांग्रेस नेत्री लक्ष्मी नायक ने पुलिस अधीक्षक से मिल कर ज्ञापन देते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। जानकारी के अनुसार एसपी ने वीडियो देख कर रामगंज थाना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
कानूनी कार्रवाई की मांग
ज्ञापन में लक्ष्मी नायक ने बताया है कि वे 2017 से कांग्रेस किंग ग्रुप से जुड़ी हैं जिसके एडमिन सुरेशचन्द सोनी हैं। इस ग्रुप में कई अन्य लोग व महिलाएं भी शामिल हैं। गत 17 फरवरी को सदस्य प्रकाशचन्द गदिया ने करीब 28-29 अश्लील वीडियो क्लिपिंग ग्रुप में डाल दी। इससे गदिया के दिलोदिमाग में महिलाओं के प्रति सोच स्पष्ट हो गई और कांग्रेस पार्टी की छवि को भी गहरा आघात लगा है। इससे ग्रुप के सदस्यों की परिजनों के सामने भी मानहानि कारक दृष्टि हो गयी। ज्ञापन में एसपी से गदिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है। ज्ञापन के साथ अश्लील वीडियो की क्लिपिंग की सीडी भी पेश की गई है।
‘अब तो माफी मांग ली ’
उधर, शहर कांग्रेस के अध्यक्ष विजय जैन ने लक्ष्मी नायक को वर्तमान में कांग्रेस की सदस्य नहीं होना बताते हुए कहा कि उन्हें शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जसराज जयपाल ने ही कांग्रेस से हटा दिया था। उन्होंने कहा कि इस मामले में डीसीसी की पदाधिकारी मंजू सोनी से बात हुई थी। उन्हें गदिया के बुजुर्ग होने व गलती से वीडियो पोस्ट हो जाने का हवाला देकर माफी मांग लिया जाना भी बताया गया। इस बारे में मंजू सोनी ने कहा कि जैन शहर में पार्टी के मुखिया हैं। सोनी ने जैन द्वारा गदिया की ओर से माफी मांगने व परिवार की गरिमा बनाए रखने को कहने से स्वयं को संतुष्ट होना बताया।