14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ajay Devgan: बॉलीवुड स्टार अजय देवगन ने मांगी दरगाह में दुआ

वे कड़ी सुरक्षा में सड़क मार्ग से ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पहुंचे।

2 min read
Google source verification
बॉलीवुड स्टार अजय देवगन ने मांगी दरगाह में दुआ

बॉलीवुड स्टार अजय देवगन ने मांगी दरगाह में दुआ

बॉलीवुड स्टार अजय देवगन ने शनिवार को सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में हाजिरी दी। देवगन कड़ी सुरक्षा के बीच दरगाह पहुंचे। जियारत के बाद वह वापस रवाना हो गए। उन्होंने जल्द रिलीज होने थैंक गॉड, दृश्यम-2 सहित अन्य फिल्मों की कामायबी की दुआ मांगी।

अजय देवगन शनिवार सुबह चार्टर प्लेन से किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वे कड़ी सुरक्षा में सड़क मार्ग से ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पहुंचे। हाड़ी रानी बटालियन और दरगाह थाना पुलिस ने सुरक्षा घेरा बनाए रखा।

नहीं गए निजाम गेट से

जायरीन और प्रशंसकों की भीड़ के चलते देवगनदरगाह के निजाम गेट के बजाय देवनगन गेट नंबर 10 (सोलहखंभा) से मजार शरीफ तक पहुंचे। उन्हें खादिम कुतुबुद्दीन सखी नेे जियारत के बाद दस्तारबंदी की। साथ ही उन्हें तबर्रुक भेंट किया।

दरगाह में उमड़े प्रशंसक

देवगन की दरगाह में मौजूदगी की सूचना मिलते ही सैकड़ों प्रशंसक आस्ताना शरीफ और आसपास पहुंच गए। लोग हाथ उठाकर अभिवादन करते दिखे। कई लोगों ने मोबाइल से सेल्फी भी ली। देवगन ने भी लोगों को मुस्कुराते हुए हाथ हिलाया। पुलिस और उनके निजी सुरक्षा कर्मियों ने लोगों को पास नहीं फटकने दिया। मीडिया से भी देवगन ने दूरी बनाए रखी।

पढ़ें यह खबर भी: प्यारा सजा है दरबार भवानी. . .

अजमेर. शारदीय नवरात्र में अम्बे मैया की भजन संध्या-जागरण का दौर जारी है। फॉयसागर रोड बी.के. कौल नगर (अम्बे विहार) में 19वां जागरण हुआ।

जयपुर के अजय शर्मा ने मैया का चोला रंगदे. . से मां भगवती के जागरण की शुरुआत की। उन्होंने खनकती आवाज में प्यारा सजा है दरबार भवानी...सुनाया तो श्रोताओं ने भी सुर मिलाए। हरियाणा के योगी अरमान ने लाल चुनरिया माता तेरी. . .सुनाया तो श्रद्धालु नृत्य करने लगे। उन्होंन मेरी मां के बराबर कोई नहीं....भजन भी प्रस्तुत किया। स्थानीय गायक विमल गर्ग ने अम्बे मैया का दरबार. . .बेटियां मैया का रूप.....भजन सुनाकर लोगों का मन मोह लिया।

भव्य दरबार सजाया

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण माता रानी का भव्य दरबार रहा। इसमें विभिन्न तरह के पुष्प और रंग-बिरंगी लाइट लगाई गई। बाद में रंग-बिरंगी आतिशबाजी की गई। अम्बे माता की 1 हजार 111 दीपक से आरती की गई। कार्यक्रम में विधायक वासुदेव देवनानी, अनिता भदेल, महापौर बृजलता हाड़ा, संयोजक कुलवन्त सिंह, धर्मेंद्र गहलोत, सुरेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद रहे।