अजमेर

भामाशाहों से सहयोग के मामले में अजमेर पीछे

डोनेट टू ए स्कूल कार्यक्रम : - प्रदेश के सभी जिलों के सहयोग से 99,66,142 रुपए की राशि हुई प्राप्त - सूची में अजमेर का 23 वां स्थान, चूरू अव्वल

2 min read
Sep 27, 2022
भामाशाहों से सहयोग के मामले में अजमेर पीछे

तरूण कश्यप

अजमेर. प्रदेश के सरकारी विद्यालयों को ज्ञान संकल्प पोर्टल के विकल्प डोनेट टू ए स्कूल के माध्यम से हर माह भामाशाहों से दान मिल रहा है। इसमें सभी जिलों के सहयोग से इस विकल्प में बीते माह 1692 ट्रांजेक्शन हुए और 99 लाख 66 हजार 142 रुपए प्राप्त हुए हैं। इसकी जिलेवार जारी की गई रैंकिंग में अजमेर का 23 वां स्थान है।

सबसे अधिक दान चूरू जिले के स्कूलों को प्राप्त हुआ है। चूरू की प्राप्त राशि 38 लाख 89 हजार 260 रुपए है, वहीं दूसरे स्थान पर 16 लाख 8 हजार 394 रुपए के साथ सीकर और तीसरे स्थान पर 7 लाख 15 हजार 192 रुपए के साथ झुंझुनूं है। भामाशाहों से मिलने वाले सहयोग के मामले में अजमेर काफी पीछे है। अजमेर को 62761 रुपए का दान मिला है।

यह है योजना

ज्ञान संकल्प पोर्टल में डोनेट टू ए स्कूल योजना के जरिए दानदाता देश में कहीं से भी स्कूल की सुविधाओं के विकास के लिए दान दे सकते हैं। इसकी शुरुआत 6 अगस्त 2017 से हुई थी। इस योजना में दान करने वालों को टैक्स में भी छूट मिलती है। अगर भामाशाह या दानदाता राशि के स्थान पर स्कूलों में विकास कार्य कराना चाहते हैं तो इसकी सुविधा भी इस योजना में है।

रैंक- जिला- हस्तांतरण- राशि

1 चूरू 232 3889260

2 सीकर 106 1608394

3 झुंझुनूं 49 715192

4 बांसवाड़ा 108 471574

5 नागौर 149 372554

6 हनुमानगढ़ 85 317464

7 उदयपुर 73 280525

8 चित्तौड़गढ़ 38 275600

9 बाड़मेर 54 245200

10 जयपुर 40 227102

11 बारां 26 165325

12 श्रीगंगानगर 23 161951

13 करौली 4 151500

14 सवाई माधोपुर 13 116110

15 दौसा 8 109300

16 भरतपुर 32 105250

17 पाली 89 97392

18 अलवर 36 93100

19 जोधपुर 38 92341

20 भीलवाड़ा 183 82947

21 कोटा 44 80700

22 बूंदी 41 75540

23 अजमेर 60 62761

24 राजसमंद 42 56650

25 बीकानेर 12 29150

26 डूंगरपुर 18 27000

27 प्रतापगढ़ 6 17050

28 टोंक 4 11130

29 झालावाड़ 10 9900

30 जालोर 44 9255

31 जैसलमेर 17 4225

32 धौलपुर 2 4200

33 सिरोही 6 500

कुल 1692 9966142

Published on:
27 Sept 2022 12:41 am
Also Read
View All

अगली खबर