
राजस्थान की इस बेटी ने किया नाम रोशन, जीता मिस टेलेन्टेड का खिताब
सोनम राणावत/अजमेर. रैम्प पर कैटवॉक करने का सपना तो कई लड़कियां देखती हैं मगर यह सपना किसी किसी का ही पूरा होता है। कुछ ऐसा ही सपना लेकर रैम्प पर उतरी थी अजमेर की रवीना मोर्य जिन्होंने जयपुर में आयोजित मिस राजस्थान इलाईट कॉम्पिटिशन में भाग लेने वाली पांच सौ प्रतिभागियों को पीछे छोडकऱ टॉप टेन में अपनी जगह बनाकर मिस टेलेन्टेड का खिताब जीतकर अजमेर का नाम रोशन किया। जयपुर के अर्थवा रिसोर्ट में आयोजित कॉन्टेस्ट में राजस्थान के विभिन्न जिलों से पांच सौ से अधिक प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लिया था जिसमें से अठाईस गल्र्स सलेक्ट हुई ।
कार्यक्रम में बॉलिवुड के मशहूर डिजाइनर्स के ड्रेसेज पहनकर मॉडल्स ने रैम्प पर अपनी अदाओं के जलवे बिखेरे। इस दौरान आयोजित टेलेन्ट हन्ट कार्यक्रम में अपने खूबसूरत नृत्य की प्रस्तुति दे कर मिस टेलेन्टेड का खिताब अपने नाम किया।
रिजनल कॉलेज से कर रही बीएड- रवीना ने बताया कि पहाडग़ंज के राजेन्द्र स्कूल से बारहवीं पास कर एसपीसीजीसीए कॉलेज से ग्रेज्युएशन कर रीजनल कॉलेज से बी.एड कर रही हैं।
नहीं ली कहीं से कोई प्रोफेशनल ट्रेनिंग- रवीना ने बताया कि वह एक साधारण परिवार से है और पारिवारीक कारणों से मॉडलिंग व फैशन स्ट्रीम में किसी तरह का कोई कोर्स व प्रोफेशनल ट्रेनिंग नहीं ली है। बचपन से ही घर में ही हिल्स पहनकर कैटवॉक करती थी।
बॉलिवुड डिजानइर ने डिजाइन की इनकी ड्रेस- उन्होंने बताया कि बॉलिवुड एक्टर अमिताभ बच्चन के डिजाइनर हिम्मत सिंह के बनाए डिजाइनर ड्रेस को पहन कर रैम्प पर कैटवॉक करने का मौका मिला।
Published on:
26 Aug 2018 03:05 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
