
यात्रियों को बस स्टैंड पर मिले सभी जरूरी सुविधाएं
धौलपुर. रोडवेज बस स्टैंड पर यात्रियों को पीने के पानी, पुरूष/महिला शौचालय, कुर्सी बैंच, पंखे, प्रतीक्षालय जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया होनी चाहिए। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर सिंह ने एक परिपत्र जारी कर जोनल मैनेजर, मुख्य उत्पादन प्रबन्धक एवं मुख्य प्रबन्धक प्रत्येक बस स्टैण्ड पर मूलभूत सुविधाएं आवश्यक रूप से उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।
रोडवेज के सीएमडी सिंह ने बताया कि समस्त जोनल मैनेजरों, मुख्य उत्पादन प्रबन्धको एवं मुख्य प्रबन्धकों से सभी बस स्टैण्डों पर उपलब्घ मूलभूत सुविधाओं जैसे पीने के पानी, पुरूष/महिला शौचालय, कुर्सी बैंच, पंखे, प्रतिक्षालय, रेम्प की सुविधा, व्हील चैयर, पार्किंग, केन्टीन, क्लॉक रूम, शिशु स्तनपान गृह एवं रात्रि में रोशनी की सुविधा की जानकारी मंगवाकर बस स्टैंड पर मूलभूत सुविधाओं में सुधार के लिये रोडवेज में उपलब्ध संसाधनों के अलावा स्थानीय प्रशासन, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं दानदाताओं के सहयोग से बस स्टैण्डों पर यात्रियों के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। सिंह ने यह भी बताया कि यात्रियों के साथ साथ निगम कर्मचारियों को भी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये रोडवेज के स्वामित्व वाले बस स्टैंड आगार कार्यालयों एवं आगार कार्यशालाओं के इन्फ्र ास्ट्रक्चर स्थिति में सुधार के निर्देश दिए गए हैं।
इन्फ्रास्ट्रक्चर की स्थिति में सुधार करने के कार्य में बेहतर परिणाम देने वाले आगार व कार्यशालाओं को भी रोडवेज स्थापना दिवस पर सम्मानित किया जाएगा।
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के कई बस स्टैण्डों, आगार कार्यशालाओं में इन्फ्र ास्ट्रक्चर की स्थिति वर्तमान में संतोषजनक नहीं है, इससे रोडवेज की छवि पर विपरित प्रभाव पड रहा है एवं इससे यात्री भार भी प्रभावित हो रहा है। इसको देखते हुए समस्त जोनल मैनेजरों, मुख्य उत्पादन प्रबन्धको एवं मुख्य प्रबन्धकों को निर्देशित किया गया है।
Published on:
14 Dec 2020 12:07 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
