बैंक से पैसा निकलवाने के बाद टैक्सी में फौजी के साथ बैठकर कैंटीन पहुंचे थे युवक, सीसीटीवी कैमरे में नजर आए संदिग्ध,पुलिस ने जांच में की तेजी
अजमेर/झुंझुनूं. आजकल अपराध के भी नए-नए तरीके अपनाए जाने लगे हैं। आप कहीं भी सुरक्षित नहीं हो। बैंक में जमा रकम ऑनलाइन ठगी जा रही है। घर की तिजोरी सुरक्षित नहीं है। एटीएम से नकदी निकालना खतरे से खाली नहीं है।
झुंझुनूं स्थित रेलवे स्टेशन पर चिंकारा कैंटीन से सामान लेने आए एक रिटायर्ड फौजी का एक लाख रुपए से भरा बैग पार हो गया। कोतवाली थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा ने बताया कि नाहरसिंघानी निवासी रिटायर्ड फौजी किशोरसिंह मीणा ने रिपोर्ट दी कि शनिवार को वह कैंटीन से सामान लाने के लिए पहुंचा था। अपना एक लाख रुपए से भरा थैला कैंटीन की ट्रॉली में रख दिया। सामान लेने के दौरान दो युवक मौका पाकर नोटों से भरा बैग ले भागे। फौजी को पता चला तब तक युवक भाग चुके थे।
दो युवकों पर आशंका
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो सामने आया कि रिटायर्ड फौजी किशोरसिंह मीणा ने शाहों के कुएं के पास एसबीआई बैंक से रुपए निकलवाए। उसने कैंटीन आने के लिए टैक्सी पकड़ी। इसी दौरान वहीं से दो युवक उनके साथ बैठ गए और जहां पर फौजी उतरा, वहीं उतर गए। जब फौजी कैंटीन में घुसा तो दोनों युवक भी अंदर कैंटीन परिसर में प्रवेश कर गए। इस दौरान जब फौजी ने ट्रॉली में अपना बैग रखा तो उनमें से एक युवक ने थैला उठाया और पीरूसिंह सर्किल के पास से एक टैक्सी पकडक़र गुढ़ा मोड़ पहुंचकर गुढ़ागौडज़ी की तरफ चले गए।