Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में घर बसा रहीं बांग्लादेशी खातून, पैदा कर रहीं 4-7 बच्चे, हिंदू युवकों को बना रहीं शिकार

बांग्लादेश की युवतियां और खातून बॉर्डर पार करके न सिर्फ भारत में प्रवास कर रही हैं, बल्कि यहां पक्का ठिकाना बना रही हैं। राजस्थान में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां पर बांग्लादेशी युवतियों और महिलाओं ने हिंदुओं से शादी कर ली।

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Kamal Mishra

May 31, 2025

Bangladeshi Girl

अजमेर में पकड़ी गईं बांग्लादेशी युवतियां और महिला। (फोटो- पत्रिका)

अजमेर। बांग्लादेशी युवतियां एवं महिलाएं अवैध रूप से अजमेर में बसने के लिए घर बसाने से भी नहीं चूकीं रही हैं। कुछ ने निकाह किया तो कुछ ने 7 फेरे लेकर स्थायी निवास करने की योजना को मूर्तरूप दे दिया। अब उनके बच्चे भारतीय हो गए हैं, ऐसे में अब उन्हें बच्चों से मिलने के लिए वीजा लेकर भारत आना पड़ेगा।

अजमेर जिले में अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशी परिवार सोची समझी साजिश के तहत डेरा जमा रहे हैं। इनमें युवतियां और महिलाएं स्थानीय लोगों के साथ शादी रचा रही हैं। कुछ महिलाओं के 4 से 7 बच्चे अजमेर में जन्म ले चुके हैं।

6 बांग्लादेशी महिलाओं को किया गया डेटेन

पुलिस ने पिछले कुछ दिनों में ऐसी 6 बांग्लादेशी महिलाओं को डिटेन किया है, जो कई सालों से अपनी एक-दो संतान को लेकर अवैध तरीके से बॉर्डर लांघकर आईं और यहां निकाह और शादी रचाकर घर बसा लिया।

सादिया बनी अंजली देवी हिंदू से रचा ली शादी

रूपनगढ़ उपखंड में एक महिला द्वारा हिंदू युवक से शादी करने का मामला सामने आया है। महिला ढाका के कुमिल्ला हेंचर की रहने वाली सादिया है, जिसने नाम बदलकर अंजली देवी कर लिया और मोहनलाल जाट से शादी रचा ली। वहीं उसकी छोटी बहन सुमैया ने माया देवी बनकर सुगनाराम जाट से शादी की। उनकी रिश्तेदार कल्पना बेगम ने सपना देवी बनकर पूरणमल जाट से शादी रचाई। तीनों को पुलिस ने डिटेन कर डिटेंशन सेंटर में रखा है।

घुसपैठिए रबीउल इस्माइल के हैं 7 बच्चे

इधर, स्पेशल टास्क फोर्स ने घुसपैठिए रबीउल इस्माइल को गिरफ्तार किया। उसने खुद को असम और पत्नी हलीमा खातून को पश्चिम बंगाल का बताया। उसके सात बच्चे हैं। वहीं बांग्लादेश निवासी पन्ना बेगम उर्फ अमीना (42) पुत्री मोहम्मद हैदर, उसकी बेटी समीरा (24) पुत्री मोहम्मद बुशीरा को डिटेन किया। पन्ना ने अजमेर में शाहबुद्दीन से दूसरी शादी रचा ली।

कुछ ने ग्रामीण इलाका चुना

रूपनगढ़ थाना पुलिस, सीआइडी जोन की टीम ने तीन ऐसी महिलाओं को डिटेन किया है, जिन्होंने जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में अवैध रूप से बसने के कुछ दिन बाद ही अजमेर के ग्रामीण क्षेत्र में हिन्दू पुरुष से शादी रचा ली। इसमें दो मुस्लिम बहनें और रिश्तेदार महिला ने तो रूपनगढ के जाट समुदाय के युवकों से शादी कर ली और अपना रहन-सहन, परिधान तक बदल डाला।

हो सकते हैं बड़े खुलासे

इन बांग्लादेशी महिलाओं के मामले की पुलिस-खुफिया एजेंसी लगातार अनुसंधान में जुटी हैं। इनके अनुसंधान में कई चौकाने वाले मामले भी सामने आ सकते हैं।

भेजा गया डिटेनशन सेंटर

अब तक 6 अवैध बांग्लादेशी महिलाओं को डिटेन किया गया है जो अवैध तरीके से भारत आने के बाद शादी, निकाह रचा चुकी हैं। यहां शादी के बाद हुए बच्चों को भी डिटेन किया था। उन्हें यहां रखा गया है। महिलाओं को डिटेन सेंटर भेजा गया है। बच्चों से मिलने के लिए नियमानुसार वीजा लेकर आना होगा। - राजेश मीणा, एएसपी सीआइडी सीबी जोन

यह भी पढ़ें : राजस्थान से 10 दिनों में 301 बांग्लादेशियों को किया गया डिपोर्ट, इस जिले में पकड़े गए सबसे अधिक घुसपैठिए