5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में पुलिस को देख दौड़े बांग्लादेशी-रोहिंग्या घुसपैठिये, दबोचे गए बड़ी संख्या में, देखें..Video

Rohingya migrants : पहलगाम हमले के बाद आतंरिक सुरक्षा को लेकर पुलिस व प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

less than 1 minute read
Google source verification

Bangladeshi infiltrators : पहलगाम हमले के बाद आतंरिक सुरक्षा को लेकर पुलिस व प्रशासन अलर्ट मोड पर है। अजमेर में आज सुबह से ही बांग्लादेशी व रोहिंग्या घुसपैठियों की धरपकड़ के लिए सुबह पांच बजे से सर्च ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस की छापेमारी के दौरान कई घुसपैठिये भागते दौड़ते नजर आए। जिन्हें पुलिस ने दबोचा।

रातीडांग, चौरसियावास इलाके में क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने बांग्लादेशी व रोहिंग्या घुसपैठियों की धरपकड़ के लिए संयुक्त सर्च अभियान चलाया गया। अलसुबह अंजाम दी गई कार्रवाई में में 300 से ज्यादा संदिग्धों को पकड़ा। पुलिस थाने पर सीआईडी(जोन) की टीम और पुलिस अधिकारियों ने पहचान दस्तावेजों के आधार पर संदिग्धों की तस्दीक की कार्रवाई की।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीटी हिमांशु जांगिड़ के निर्देशन में शुक्रवार सुबह 5 बजे सीओ नॉर्थ रूद्र प्रकाश शर्मा, थानाप्रभारी अरविन्द सिंह चारण व हरिभाऊ थानाप्रभारी महावीर प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में टीमों का गठन कर रातीडांग, ईदगाह कॉलोनी, चौरसियावास और नौसर घाटी क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस लाइन से आए जाप्ते के साथ चलाए सर्च ऑपरेशन से ईदगाह क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने सुबह 8 बजे तक 300 से ज्यादा संदिग्धों को पकड़ा।

पुलिस टीम ने पकड़े गए संदिग्धों के दस्तावेज की जांच की। दस्तावेज में आधार कार्ड समेत पहचान के दस्तावेज देखे गए। खास बात यह रही कि अ​धिकांश के पास पश्चिम बांगाल के पहचान के दस्तावेज पाए गए। पुलिस की ओर से पकड़े गए घुसपैठियों से पूछताछ की जा रहीं है।