14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बार एसोसिएशन की बैठक आज, चुनाव कार्यक्रम का होगा ऐलान

-वन वोट, वन बार के मामले में राठौड़ की याचिका सुप्रीम कोर्ट में निर्णीत, हाईकोर्ट जाने के निर्देश जिला बार एसोसिएशन के सालाना चुनाव को लेकर बुधवार को आयोजित होने वाली बैठक में बार चुनाव सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। बार सचिव राजेश यादव ने बताया कि राजस्थान हाईकोर्ट ने वन बार, वन वोट के सिद्धांत पर चुनाव 8 दिसम्बर को कराए जाने हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Nov 28, 2023

court142.jpg

जिला बार एसोसिएशन के सालाना चुनाव को लेकर बुधवार को आयोजित होने वाली बैठक में बार चुनाव सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। बार सचिव राजेश यादव ने बताया कि राजस्थान हाईकोर्ट ने वन बार, वन वोट के सिद्धांत पर चुनाव 8 दिसम्बर को कराए जाने हैं। इस संबंध में बुधवार को आयोजित होने वाला चुनाव अधिकारी की नियुक्ति व विस्तृत कार्यक्रम घोषित किया जाएगा।सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट में जाने के दिए निर्देश

वन वोट, वन बार के सिद्धांत को लेकर बार एसोसिएशनों के चुनाव कराए जाने को लेकर अजमेर बार की ओर से अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राठौड़ ने सु्प्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका दायर की थी। इसकी सुनवाई मंगलवार को हुई। राठौड़ ने बताया कि बार एसोसिएशन की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट में रिव्यू दायर करने का आदेश दिया है। बार एसोसिएशन की बुधवार को आहूत बैठक में चुनाव कार्यक्रम का ऐलान किया जाएगा। बार की मतदाता सूची को पूर्व में ही अंतिम रूप दिया जा चुका है।

चुनाव प्रक्रिया के लिए मात्र 10 दिन

नामांकन प्रक्रिया भरने व नाम वापसी व चुनाव प्रचार आदि के लिए बुधवार से 10 दिन शेष हैं। इसी अवधि में संपूर्ण प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। कार्यकारिणी की बैठक में चुनाव कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा।