14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निकली थी बाहर घूमने, दे दिया बच्चे को जन्म

महिलाओं ने चद्दर तानी, परिजन ने किया हंगामा

2 min read
Google source verification
Birth delivery outside the hospital

जनाना अस्पताल के बाहर ही प्रसव

अजमेर. राजकीय जनाना अस्पताल में भर्ती एक गर्भवती महिला का मुख्य भवन से बाहर ही प्रसव हो गया। इस घटना के बाद प्रसूता के पति व परिजन ने हंगामा कर दिया। मौके पर भीड़ जमा हो गई। बाद में पुलिस ने पहुंच मामला शांत करवाया।
अस्पताल में रविवार सुबह भर्ती हुई आलनियावास क्षेत्र की एक गर्भवती महिला ने चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ को दर्द की शिकायत की। गर्भवती को ड्रिप आदि लगा दी गई। सूत्रों व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब गर्भवती ने और दर्द की शिकायत की तो नर्सिंग स्टाफ से कहासुनी हो गई। इस पर ड्रिप आदि हटाकर टहलती हुई गर्भवती भवन से बाहर आकर बाहर बैंच पर लेट गई। इसी दौरान दर्द होने व तबीयत बिगडऩे से वहीं प्रसव के हालात बन गए। मौके पर खड़ी महिलाओं ने बैंच के चारों ओर घेरा बनाकर कपड़े, चद्दर आदि तानकर प्रसव करवा लिया। इसके बाद उसके पति व परिजन के हंगामा करने पर लेबर रूम से स्ट्रेचर लेकर महिला कार्मिक पहुंची और प्रसूता व नवजात को लेकर अंदर पहुंची। बताया जा रहा है कि बच्चा कमजोर स्थिति में था। अस्पताल के बाहर प्रसव की घटना से अन्य मरीजों के परिजन भी वहीं जमा हो गई। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहां अस्पताल प्रशासन व पीडि़ता के पति व अन्य ग्रामीणों के साथ बातचीत हुई। पुलिस की मानें तो गर्भवती के प्रसव का समय नहीं था, प्री-मेच्योर डिलीवरी हो गई। हालांकि परिवार ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी। उधर, अस्पताल अधीक्षक डॉ. कांति यादव ने अवकाश पर होने के कारण जानकारी से अनभिज्ञता जाहिर की। अन्य से सम्पर्क नहीं हो पाया।

इनका कहना है

गर्भवती के बाहर प्रसव होने व परिजन के हंगामा करने की सूचना पर पुलिस पहुंची। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि गर्भवती के प्रसव का समय नहीं था। खुद ने ड्रिप हटाने की बात कही और बाहर आ गई। प्री-मेच्योर डिलीवरी हुई। परिवार वालों ने लिखित में कोई शिकायत नहीं दी।

-दिनेश कुमावत, थानाधिकारी, क्रिश्चयनगंज