
झुग्गी-झोपडिय़ों के बच्चों संग बांटी जन्मदिन की खुशियां
धौलपुर. आम तौर पर हर कोई अपने बच्चों के जन्मदिन होटल या घरों पर समारोह पूर्वक मनाकर शानोशौकत का दिखावा करते हैं लेकिन यहां एक महिला हैंड कांस्टेबल ने अपने बेटे का जन्मदिन यादगार बना लिया। इसके लिए महिला थाना धौलपुर की हेड कांस्टेबल कृष्णा पूनिया ने अपने बेटे मैक्स चौधरी का जन्मदिन की खुशियां शहर की अलग-अलग कच्ची बस्ती, झुग्गी झोपडिय़ों के छोटे-छोटे बच्चों के बीच जाकर बांटी। इस दौरान मिठाई ही नहीं बच्चों को शिक्षा से जोडऩे के लिए कॉपी, पेन, पेंसिल, रबड़, फल मिठाइयां वितरित की। केक काटा तो बच्चे भी झूम उठे।
वर्ष 2019 बीच में कृष्णा पूनिया का पुलिस मुख्यालय जयपुर की ओर से स्पोट्र्स में राजस्थान पुलिस टीम में राष्ट्रीय स्तर पर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में ब्रोंज मेडल लाने पर कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल पद पर पदोन्नत किया है। पूनिया का कहना है कि आमतौर पर लोग अपने परिजनों तथा रिश्तेदारों के साथ मनाते है, लेकिन इस प्रकार के लोगों के भी सपने होते हैं, इस कारण उन्होंने कच्ची बस्तियोंं में जाकर मनाने का सोचा। साथ ही बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के लिए उपहार स्वरुप शिक्षण सामग्री वितरित की।
पूनिया ने बताया कि वे धौलपुर जिले के अलग-अलग सरकारी स्कूलों में लड़कियों को मनचलों से अपनी रक्षा में उनसे डटकर मुकाबला करने के लिए आत्म सुरक्षा का प्रशिक्षण देती हैं। उन्होंने बताया कि उनकी इच्छा है कि कोरोना कॉल खत्म होते ही वह उच्चाधिकारियों से अनुमति लेकर गरीब, कच्ची बस्तियों की लड़कियों को मनचलों से लडऩे की वह मुकाबला करने के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण देने का प्रयास करेंगी। इस मौके पर उनके पति अनिल चैनपुरा, महिला थाना एसएचओ रामदेव विधूड़ी, सोहन सिंह एसआई, रामकेश एएसआई, कांस्टेबल वीरमति, हेड कांस्टेबल गुंजन, हेड कांस्टेबल अशोक परमार आदि मौजूद रहे।
Published on:
13 Dec 2020 01:04 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
