
सीएए का विरोध : अजमेर में जुमे की नमाज के बाद निकालेंगे रैली
अजमेर. नागरिकता संशोधन काननू (CAA) के विरोध में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद अंदरकोट से जुलूस निकाला जाएगा। सीएए और एनआरसी संघर्ष समिति की बुधवार रात हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। जुलूस दोपहर 2.30 बजे शहर काजी मौलाना तौफीक अहमद सिद्दीकी की सदारत में निकाला जाएगा। जुलूस ख्वाजा साहब की दरगाह (dargah) के निजाम गेट, दरगाह बाजार, धान मंडी, देहली गेट, गंज, महावीर सर्किल, आगरा गेट, अंबेडकर सर्किल होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेगा। वहां राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर नागरिकता संशोधन काननू को वापस लिए जाने व एनआरसी पर रोक लगाने की मांग की जाएगी। संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी मोहम्मद अलीमुद्दीन ने बताया कि रैली में सम्मिलित होने वालों से शांतिपूर्वक चलने की अपील की गई है।
READ MORE : अजमेर दरगाह दीवान बोले...सीएए पर हो पुनर्विचार
रैली में अंजुमन सैयद जादगान के सदस्य सैयद मुसव्विर चिश्ती, सयैद अल बदर चिश्ती उर्फ गौरू मियां, अंजुमन शेखजादगान के सदर शेखजादा सैयद जरऱ्ार चिश्ती, मुफ्ती मोहम्मद बशीर उल कादरी, मौलाना मोइनुद्दीन रिजवी, मौलाना जाकिर अशरफी, मौलाना अनवर कादरी, जाकिर शम्सी, मौलाना अयूब कासमी, मंसूर खान, अब्बासी समाज के सदर हाजी शकील अब्बासी, अंजुमन कमेटी, शाह समाज के सदर आरिफ हुसैन शाह, तारागढ़ पंचायत सदर सैयद मियां अहमद, रंगरेज समाज के सदर हाजी सलीम, कुरैशी समाज के सदस्य जहीर कुरैशी, लोहार समाज के सचिव अब्दुल रज़्ज़ाक़ भाटी, कांग्रेस अल्पसंख्यक सचिव एसएम अकबर, पूर्व पार्षद नवाब, पूर्व पार्षद शाकिर हुसैन, मुस्लिम महासभा की सदर शाहनवाज बैग, राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा के शहर सदर रियाज अहमद मंसूरी, घोसी समाज के सदर अकबर घोसी सहित समाज के बुद्धिजीवी शामिल होंगे।
बैठक में मौजूद लोगों ने कहा कि यह काला कानून धार्मिक आधार पर भारत के विभाजन और आपसी सद्भाव धर्मनिरपेक्षता पर धब्बा है। शहर काजी तौसीफ अहमद सिद्दीकी ने अपील ही है कि सभी जुमे की नमाज अदा करके रैली में शामिल हों।
Published on:
25 Dec 2019 10:59 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
