24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंद एवं खराब मीटर जमा करवाने हेतु चलेगा अभियान

अजमेर डिस्कॉम ने जारी किए आदेश २० फीसदी तक बिजली महंगी करने की तैयारी : विद्युत दरों में बदलाव पर पर दर्ज करवाई जा सकेगी आपत्ति

2 min read
Google source verification
बंद एवं खराब मीटर जमा करवाने हेतु चलेगा अभियान

ajmer discom

अजमेर.अजमेर विद्युत वितरण निगम की ओर से बन्द एवं खराब पड़े मीटरों को अभियान चलाकर हटाया जाएगा। निगम 20 से 22 नवम्बर तक अभियान चलाएगा।

प्रबंध निदेशक वी.एस.भाटी ने बताया कि गारंटी पीरियड और बिना गारन्टी पीरियड वालेे बंद एवं खराब पडे मीटरों को उपखंड कार्यालय में जमा कराने के लिए अभियान चलेगा। पूर्व में गारन्टी व बिना गारंटी पीरियड के बंद एवं खराब पड़े डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर संबंधित सर्किल स्टोर में जमा करवाने के लिए अभियान चलाया गया था। इसके सपल होने के बाद अजमेर डिस्कॉम प्रबंधन द्वारा बंद एवं खराब मीटरों को जमा कराने के लिए 20 नवम्बर से 22 नवम्बर तक अभियान चलेगा। प्रबंध निदेशक ने सहायक व कनिष्ठ अभियंता को निर्देशित किया है कि सोमवार एवं मंगलवार को सभी मीटरों का विवरण लेकर बंद एवं खराब मीटरों की सूची तैयार करें। इसके बाद 21 नवम्बर से 23 नवम्बर तक सभी मीटरों को सर्किल स्टोर में जमा किया जाए। सतर्कता, एमएण्डपी व लेखाशाखा के नोडल अधिकारियों को सभी उपखंडों के लिए नामित किया जाएगा। अधिकारी अपने आवंटित उपखंडों का दौरा करेंगे ताकि मीटर को सर्किल स्टोर में जमा करने की व्यवस्था की जा सके।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि 25 नवम्बर को नोडल अधिकारी और सहायक अभियंता ओएंडएम का एक संयुक्त प्रमाण पत्र अधीक्षण अभियंता ओएंडएम और मॉनिटरिंग सेल को भेजा जाएगा जिसमें यह उल्लेखित होगा कि सभी दोषपूर्ण मीटर कार्यालयों में पड़े हैं,जो सर्किल स्टोर में जमा किए गए हैं। अधीक्षण अभियंता ओएंडएम 26 नवम्बर को प्रबंध निदेशक के समक्ष प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेंगे। यदि कोई दोषपूर्ण मीटर 24 नवंबर के बाद उपखंड में पड़ा हुआ पाया जाता है तो बकायेदारों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

अजमेर. राजस्थान विद्युत नियामक आयोग द्वारा बिजली की दरों में बदलाव को लेकर मंगलवार को जयपुर रोड स्थित राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सभागार में सुनवाई की जाएगी। आयोग द्वारा इसमें विद्युत की खुदरा दरों में बदलाव को लेकर याचिका पर सुनवाई की जाएगी।
अजमेर डिस्कॉम ने 6 अगस्त 2019 को बिजली की खुदरा दरों में बदलाव के संबंध में याचिका दायर की थी । याचिका के मुख्य बिन्दुओं को एक सितम्बर 2019 को मुख्य समाचार पत्रों में प्रकाशित किया गया था, जिसमें 469 लोगों ने आपत्तियां दर्ज कराई थी।

अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि आयोग द्वारा सुबह 10.30 बजे से बोर्ड सभागार में सुनवाई शुरू की जाएगी। इसमें 469 लोग जिन्होंने याचिका में आपत्तियां दर्ज करवाई वे अपना पक्ष आयोग के समक्ष रख सकते हैं। डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक भाटी एवं अन्य अधिकारियों ने सोमवार को बोर्ड सभागार का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं पर चर्चा की।

read more: Ashok Gehlot: मिलावटखोरों के खिलाफ बनेगा कानून, बढ़ाएंगे स्वास्थ्य सेवाओं को


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग