23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBSE: 3 हजार स्कूल में चैक होंगी स्टूडेंट्स की कॉपी

गृह मंत्रालय से मिली सीबीएसई को मंजूरी।

2 min read
Google source verification
cbse copies checking

cbse copies checking

अजमेर.

सीबीएसई की दसवीं-बारहवीं की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए देश में 3 हजार स्कूल का चयन किया गया है। गृह मंत्रालय के निर्देशों के बाद इनमें मूल्यांकन कराया जाएगा।

बोर्ड पहली से आठवीं और नवीं तथा ग्यारहवीं कक्षा तक विद्यार्थियों को अगली कक्षाओं के लिए प्रोमोट करने के आदेश जारी कर चुका है। बारहवीं के 29 विषयों और दिल्ली रीजन में दसवीं में बकाया परीक्षा 1 से 15 जुलाई के बीच होंगी। तीन हजार स्कूल का चयनकेंद्रीय गृह विभाग के संयुक्त सचिव संजीव कुमार जिंदल ने बताया कि विद्यार्थियों की कॉपियों की जांच 20 मार्च से अटकी है। लॉकडाउन के कारण केंद्रीयकृत मूल्यांकन मुश्किल हो रहा है। इसको देखते हुए 3 हजार स्कूल का चयन किया गया है। यह रेड, ग्रीन और ऑरेन्ज जोन में हैं।

Read more: RPSC: कनिष्ठ विधि अधिकारी परीक्षा का परिणाम घोषित

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने सभी राज्यों के शिक्षा मंत्रियों से सीबीएसई सहित सभी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं और कॉपियों के मूल्यांकन पर चर्चा की थी। खासतौर पर सीबीएसई की 2 करोड़ से ज्यादा कॉपियां जंचनी हैं।

टाइम टेबल जल्द
जुलाई में होने वाली बारहवीं की परीक्षाओं का टाइम टेबल जल्द जारी होगा। बोर्ड अधिकारी परीक्षा केंद्रों की उपलब्धता, पर्याप्त स्टाफ और अन्य बिंदुओं पर विचार-विमर्श करने में जुटे हैं।

Read more: अब नहीं जुटते रिश्तेदार, नहीं ललचाते लजीज व्यंजन और पकवान

स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में दिखेंगे नए बदलाव

रक्तिम तिवारी/अजमेर. सीबीएसई, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सहित देश के सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों में कई बदलाव दिखेंगे। पढ़ाई के अलावा इन्हें कामकाज का तरीका भी बदलना पड़ेगा। इनमें प्रार्थना सभा/एसेम्बली पर रोक, ऑड-ईवन फार्मूल से बच्चों की पढ़ाई जैसे कदम उठाने पड़ सकते हैं।

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ाई और परीक्षाएं ठप है। कहीं जून तो कहीं जुलाई में प्रवेश/वार्षिक परीक्षाएं होनी हैं। सत्र 2020-21 में शैक्षिक संस्थानों को जबरदस्त मेहनत करनी पड़ेगी।

परीक्षाओं से दिखेगा बदलाव...
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और सीबीएसई की दसवीं-बारहवीं, देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेज में स्नातक और स्नातकोत्तर विषयों की सैद्धांतिक और प्रायोगिक परीक्षाएं फिलहाल स्थगित की गई हैं। नेट-जेआरएफ, नीट, इग्नू की पीएचडी, सीए-सीएस, जेईई मेन, जेईई एडवांस और अन्य परीक्षाएं जुलाई-अगस्त में होंगी। इन परीक्षाओं से ही बदलाव की शुरुआत हो जाएगी। सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने के कारण अतिरिक्त केंद्रों-संसाधनों और स्टाफ की जरूरत पड़ेगी।