
cbse issue notice to 13 schools
नियमों की अवेहलना और शिकायतों के आधार पर सीबीएसई ने देश के 13 स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। सभी स्कूल से एक माह में जवाब मांगा गया है। जवाब नहीं मिलने पर सीबीएसई नियमानुसार कार्रवाई करेगा।
सीबीएसई को नई दिल्ली, अलवर, गोरखपुर, वाराणसी, फतेहपुर, कानपुर, विल्लुपुरम, मुंबई और इलेक्कल के स्कूल के खिलाफ नियमों की अवहेलना और गंभीर शिकायतें मिली थीं। बोर्ड ने इन स्कूल की जांच कराई। इस आधार पर बोर्ड ने स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।
स्कूलों की ये मिली थी शिकायतें
-शिक्षा के अधिकार के अधिनियम का दुरुपयोग-परिसर में किताबें और स्कूल ड्रेस बेचान
-सेवानिवृत्ति के बाद भी प्राचार्य को प्रतिनियुक्ति
-दसवीं में छठे अनिवार्य विषय को लेकर परिजन को गलत जानकारी देना
-विभिन्न मद में मनमानी फीस वसूली-शिक्षकों की संख्या ज्यादा बताई, निरीक्षण में उपस्थिति नही
-स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों की जानकारी वेबसाइट पर नहीं
Published on:
21 Apr 2017 05:34 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
