11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केन्द्रीय विश्वविद्यालय में स्टूडेंट्स का विरोध जारी, भूख हड़ताल पर बैठे student की बिगड़ी तबीयत

राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्रों की भूख हड़ताल गुरुवार को भी जारी रही। हड़ताल में शामिल एक छात्र का स्वास्थ्य खराब होने के कारण मार्बल सिटी

2 min read
Google source verification
central university students on hunger strike one  boy hospitalized

मदनगंज-किशनगढ़. राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्रों की भूख हड़ताल गुरुवार को भी जारी रही। भूख हड़ताल में शामिल एक छात्र का स्वास्थ्य खराब होने के कारण मार्बल सिटी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। छात्रों के समर्थन में किशनगढ़ स्थित राजकीय महाविद्यालय के गेट पर विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने भी प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्रों के बीच दिन में बातचीत भी हुई लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकला।

बांदरसिंदरी स्थित राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र सुनील चौपड़ा, बालकृष्ण कुमावत गुरुवार को भी भूख हड़ताल पर बैठे रहे। वहीं मुकेश खारवाल की तबीयत खराब होने के कारण मार्बल सिटी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

भूख हड़ताल पर बैठे छात्र सुनील चौपड़ा ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ बातचीत की गई लेकिन कोई ठोस आश्वासन और नतीजा नहीं निकल सका। हालांकि बातचीत सकारात्मक रही लेकिन हम विश्वविद्यालय एवं विद्यार्थियों के पक्ष में ठोस परिणाम चाहते हैं। भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों का आरोप है कि भर्तियों में गड़बडिय़ां, बढ़ती फीस और घटती सुविधाएं, कुछ विद्यार्थियों को हॉस्टल से बाहर करने, हॉस्टल में अनियमिताएं, मेस में मेंटिनेंस चार्ज अधिक और खाना गुणवत्तापूर्ण नहीं है।

जांचा स्वास्थ्य
भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों में से एक छात्र मुकेश खारवाल की तबीयत बिगडऩे के बाद दोनों छात्र सुनील चौपड़ा एवं बालकृष्ण कुमावत के स्वास्थ्य की जांच की गई। राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय के चिकित्सकों ने विश्वविद्यालय में धरना स्थल पर छात्रों के स्वास्थ्य की जांच की।

किया उग्र प्रदर्शन
विश्वविद्यालय के भूख हड़ताली छात्रों के समर्थन में किशनगढ़ में छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से महाविद्यालय के गेट पर नारेबाजी करते हुए उग्र प्रदर्शन किया। परिषद के नगर मंत्री लोकेश राव ने आरोप लगाया कि राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्रों का शोषण किया जा रहा है और उनकी आवाज को दबाया जा रहा है। छात्रों को न्याय नहीं मिला तो कार्यकर्ता आंदोलन व किशनगढ़ बंद कर प्रदर्शन करेंगे।