
,
धौलपुर. सदर थाना अंतर्गत रीको इण्डस्ट्रीज एरिया में शनिवार को खाद्य विभाग की टीम ने यहां दो फैक्ट्रियों में छापामार कार्रवाई की। टीम को यहां मौके पर भारी मात्रा में दूषित मिलाई व मावा मिला। जिसको शहर समेत बाहर सप्लाई करने की तैयारी थी। टीम ने मिवाई व मावा को नष्ट कराया। वहीं मौके से चीनी और वनस्पति घी को जब्त किया है। खाद्य विभाग की कार्रवाई देर शाम तक जारी थी।खाद्य निरीक्षक पदम सिंह परमार ने बताया कि दीपावली के त्योहार पर दूषित और मिलावटी मिठाई के कारोबार पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत शनिवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि रीको इण्डस्ट्रीज एरिया स्थित फैक्ट्रियों में खराब मावे से मिठाई तैयार करने की सूचना मिली। इस सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा, सदर थाना पुलिस, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. चेतराम मीणा, खाद्य निरीक्षक कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंचे। जहां टीम ने फैक्ट्री के अंदर पहुंच कर तैयार मिठाई की जांच की तो उन्हें मिठाई मिलावटी लगी। जिस पर मौके पर ही करीब 500 किलो खराब मिठाई मिली। जिसको नष्ट कराया गया। साथ ही खाद्य विभाग की टीम ने वनस्पति घी और चीनी के साथ दूसरे पदार्थों को ज़ब्त कर लिया है। वहीं टीम ने तैयार मिठाई कलाकंद के सैंपल लेकर लैब में जांच के लिए भिजवाए हैं। इसी तरह से अन्य फैक्ट्री से भी दूषित मावा व मिठाई को जब्त कर उसे नष्ट करवाया गया। कार्रवाई रात ८ बजे तक जारी थी। जिसके चलते खाद्य विभाग के अधिकारी पूर्ण जानकारी देने से बचते रहे।
फैक्ट्री में नाबालिगों से कराया जा रहा था काम
रीको इण्डस्ट्रीज एरिया स्थित एक मावा फैक्ट्री में नाबालिग बच्चों से कार्य कराए जाने की सूचना बाल कल्याण समिति को मिली। जिस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जिस पर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष रवि कुमार पचौरी व सदस्य गिरीश गुर्जर सदर पुलिस थाने पहुंचे। यहां से चाइल्ड लाइन व प्रयत्न संस्था के सदस्यों के साथ फैक्ट्री पर पहुंचे। यहां फैक्ट्री में अंदर पहुंचे तो करीब ८ नाबालिग बच्चे मावा बनाने वाली फैक्ट्री में काम करते मिले। जिस पर उन्हें बाहर लाया गया। एक बच्चे ने बात करने पर उन्होंने यूपी के फिरोजाबाद निवासी और दूसरे ने सलेमपुर निवासी होना बताया। जब तीसरे बच्चे से बात करने का प्रयास किया तो कथित फैक्ट्री मालिक अपने चार-पांच व्यक्तियों के साथ आ गया और बच्चे व टीम को धमकाया। आरोप है कि फैक्ट्री मालिक बच्चों को जबरन लेकर चला गया और टीम को कार्रवाई नहीं करने दी। घटनाक्रम को लेकर समिति अध्यक्ष की ओर से मामले में मुकदमा दर्ज कराने के लिए सदर थाने पर प्रार्थना पत्र दिया है। अध्यक्ष पचौरी ने बताया कि फैक्ट्री में टीम को कार्य करने से रोका गया। आरोपी बच्चों को साथ ले गया। घटनाक्रम को लेकर थाने पर प्रार्थना पत्र दिया है।
- फैक्ट्री में खराब मावा तैयार किए जाने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस बल के साथ कार्रवाई की गई है। मौके से नमूना लिए हैं और खराब मिले मावा को नष्ट कराया गया है।
- डॉ.चेतराम मीणा, डिप्टी सीएमएचआ
Published on:
23 Oct 2022 01:11 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
