आखिर पड़ाव तिराहे पर सड़क के बीच बनाई गई प्याऊ की ध्वस्त
अजमेर. पड़ाव तिराहे पर सड़क के बीच बनाई गई अवैध प्याऊ को आखिर शुक्रवार सुबह नगर निगम के दस्ते ने ध्वस्त कर दिया। अलसुबह गरजे निगम के बुलडोजर ने न केवल अतिक्रमण को हटाया बल्कि मिनटों में मलबा भी उठा कर साफ कर दिया। निगम दस्ते ने बिना अनुमति निर्माण कार्य करने की चेतावनी भी दी है।
राजस्थान पत्रिका में पड़ाव तिराहे पर सड़क के बीचों-बीच प्याऊ बनाकर किए जा रहे अतिक्रमण पर 2 से 5 अगस्त तक सिलसिलेवार खबरें प्रकाशित कर एक व्यापारी की हठधर्मिता के साथ नगर निगम के कारिंदों की पोल उजागर की थी। शुक्रवार सुबह कलक्टर अंशदीप व एडीएम (सिटी) भावना गर्ग के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने निगम के अफसरों को कार्रवाई के आदेश दिए। निगम के अतिक्रमण तोड़ू दस्ते ने सचिव पुरुषोत्तम पंवार व कनिष्ठ अभियंता कुलदीप दायमा के नेतृत्व में अवैध प्याऊ को तोड़ने की कार्रवाई की। निगम दस्ते ने महज डेढ़ घंटे में प्याऊ को ध्वस्त कर मलबा साफ कर दिया।
नजर आने लगा खुला
खुलासड़क के बीच बनी प्याऊ के हटते ही सिनेमा रोड चौराहे से पड़ाव तिराहे के आगे बना निगम के आश्रय स्थल साफ नजर आने लगा। तिराहे से अतिक्रमण हटने पर क्षेत्र के व्यापारियों ने भी खुशी जाहिर की।
...चौड़ाई बढ़ी, बनाए सड़क
निगम ने पड़ाव तिराहे से अवैध प्याऊ को हटाने की कार्रवाई तो कर दी लेकिन यहां अब सड़क निर्माण और तिराहे को चौड़ा कर सौन्दर्यीकरण करने की जरूरत है। सड़क निर्माण के बाद फिर से व्हाइट लाइन बनाई जानी चाहिए। तभी कार्रवाई का लाभ आमजन को मिल सकेगा। अन्यथा लोडिंग टेम्पो व रेहड़ी संचालक अपना ठिया बना लेंगे।
ट्रांसफार्मर पर भी हो काम
तिराहे पर अवैध निर्माण हटते अजमेर विद्युत वितरण निगम का ट्रांसफार्मर सामने आ गया है। एवीवीएनएल भी लम्बे समय से जमे ट्रांसफार्मर के फैले जंजाल को सुधार कर शहर व तिराहे के सौन्दर्यीकरण में सहभागी बन सकता है।