
Rajasthan News: अजमेर। भारतीय क्रिकेटर आवेश खान गुरुवार को अजमेर पहुंचे। यहां उन्होंने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में जियारत की। दरगाह में जियारत कर देश-प्रदेश में अमन-चैन और शांति भाईचारा बना रहे, इसके लिए दुआ मांगी। क्रिकेटर आवेश खान अपने पिता आशिक खान और रिश्तेदारों के साथ गरीब नवाज की दरगाह पहुंचे।
आवेश खान ने मीडिया को बताया कि वो टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन अंजाम देते रहेंगे। विश्व स्तर पर देश का नाम रोशन करेंगे। इन्हीं उम्मीदों के साथ हज़रत ख्वाज़ा साहब की बारगाह में हाज़री दी है साथ ही साथ उन्होने अपने परिवार और देश की सलामती की दुआ भी मांगी है। आवेश खान एक भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हैं, जो दाएं हाथ से मध्यम तेज गेंदबाजी करते हैं। 2022 में इंडियन टीम के लिए टी-20 और वनडे में डेब्यू किया। खान ने अपना पहला टी-20 मैच 20 फरवरी 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला।
ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में जियारत करते समय क्रिकेटर आवेश खान को उनके फैंस ने पहचान लिया। जैसे ही फैंस को जानकारी लगी की आवेश खान जियारत के लिए आए हैं वैसे ही दरगाह के बाहर व परिसर में भीड़ इकट्ठा हो गई। इस दौरान उन्होंने जायरीनों के साथ फोटो और सेल्फी भी खिंचवाई।
इंदौर के रहने वाले आवेश खान एक भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यम तेज गेंदबाज है, जो दाएं हाथ से मध्यम तेज गेंदबाजी करते हैं। वह मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं। आवेश अपनी गति के लिए जाने जाते हैं, जो लगातार लगभग 145 किमी प्रति घंटे की गति से गेंदबाजी करने में सक्षम हैं।
Updated on:
31 Oct 2024 06:34 pm
Published on:
31 Oct 2024 06:29 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
