scriptCrime: पैरोल पर गया कैदी हुआ फरार, सेंट्रल जेल में हडक़ंप | Crime: Prisoner abscond from central jail | Patrika News
अजमेर

Crime: पैरोल पर गया कैदी हुआ फरार, सेंट्रल जेल में हडक़ंप

पैरोल से वापस नहीं लौटने पर अदालत के आदेश और नियमानुसार कार्रवाई होगी।

अजमेरOct 07, 2019 / 07:50 am

raktim tiwari

prisnoner abscond

prisnoner abscond

अजमेर. सेंट्रल जेल (ajmer central jail) से पैरोल पर छूटा कैदी वापस लौटने के बजाय फरार हो गया। जेल प्रशासन ने उसके खिलाफ सिविल लाइंस थाना (civil lines police) में मामला दर्ज कराया है।

read more: प्रदेश के इस हॉस्पिटल में पडे़ है बीस लाख रुपए, लेकिन नहीं कर रहे उपयोग
सिविल लाइंस थाना (civil lins police) के हैड कांस्टेबल किशोर सिंह ने बताया कि रायपुर थाना गंगापुर भीलवाड़ा निवासी शैलेष पुत्र सैमसन पटेल सेंट्रल जेल (central jail) में बंद था। उसे पिछली 6 सितंबर को 50 हजार रुपए के मुचलके पर तीस दिन के पैरोल (perole) पर भेजा गया था। शैलेष को 5 अक्टूबर को शाम 5 बजे वापस सेंट्रल जेल लौटना था।
read more: यहां का दशहरा है अनोखा, दो दिन पहले ही कर लेते हैं रावण दहन

लेकिन वह फरार (prisoner abscond) हो गया। सेंट्रल जेल प्रशासन (jail administration) ने उसके खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस ने कैदी के खिलाफ राजस्थान कारागार अधिनियम की धारा 58 बी के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
read more: Ram Leela : स्कूली पढ़ाई के साथ धर्म ध्वजा फहराने का ‘संकल्प’

सभी थानों को दी सूचना
सिविल लाइंस थाना ने शैलेष की फरारी की सूचना राज्य के सभी पुलिस थानों में भेजी है। इसके खिलाफ नोटिस (notice) भी जल्द जारी किया जाएगा। पैरोल से वापस नहीं लौटने पर अदालत के आदेश (court order) और नियमानुसार कार्रवाई होगी।
दी जाती है पैरोल..
कैदियों को अदालत के आदेशानुसार पैरोल पर छोड़ा जाता है। इसके तहत उन्हें नकद मुचलका भी भरना पड़ता है। पैरोल अदालत के आदेश तीस दिन या उससे अधिक की होती है। अवधि समाप्त (period) होने के बाद कैदी को तुरंत जेल लौटना (enter in jail) पड़ता है। मालूम हो कि कई फिल्म अभिनेता (film actor) और राजनेता (political leaders) भी विभिन्न मामलों में कारावास से कई बार पैरोल पर छूटते रहे हैं।

Home / Ajmer / Crime: पैरोल पर गया कैदी हुआ फरार, सेंट्रल जेल में हडक़ंप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो