28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीखना चाहते हैं टैंशन को दावत देना, तो आइए यह इंस्टीट्यूट देगा ट्रेनिंग

लगातार सेवानिवृत्तियों के चलते हालात खराब हो रहे हैं। मौजूदा अफसरों पर ही बोझ बढ़ता जा रहा है।

2 min read
Google source verification
post vacant

post vacant

सुनील जैन/अजमेर।

शिक्षकों के बाद महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय को अधिकारियों की कमी भी झेलनी पड़ सकती है। एक अफसर सियासी रसूखात से करीब पौने दो साल से प्रतिनियुक्ति पर है। एक अन्य अफसर का सह आचार्य पद पर चयन हुआ है। हालांकि प्रशासन ने भर्ती आवेदन निकाले हैं, लेकिन पद भरने तक समस्याएं बढ़ सकती है।

विश्वविद्यालय में मौजूदा वक्त 2 उप कुलसचिव और छह सहायक कुल सचिव (एक प्रतिनियुक्ति पर) कार्यरत हैं। इन्हीं अफसरों पर संस्थापन, सामान्य प्रशासन, शोध, डिग्री, स्पोट्र्स बोर्ड, सीडीसी एवं विधि, मुद्रण, दीक्षान्त, परीक्षा, एकेडेमिक, इंजीनियरिंग और अन्य विभागों की जिम्मेदारी है। प्रत्येक अधिकारी पर तीन-चार विभागों का अतिरिक्त दायित्व है। पिछले पांच-छह साल में लशर्मा पर सरकार की मेहरबानीगातार सेवानिवृत्तियों के चलते हालात खराब हो रहे हैं। मौजूदा अफसरों पर ही बोझ बढ़ता जा रहा है।

शर्मा पर सरकार की मेहरबानी

सहायक कुलसचिव प्रतीक शर्मा साल 2016 से ही जयपुर के जगदगुरु रामानंदाचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय में प्रतिनियुक्ति पर हैं। यह राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा के पुत्र हैं। सियासी रसूखात से प्रतीक को नियमों से परे जाकर प्रतिनियुक्ति दी गई है। जबकि उनकी नियुक्ति साल 2015 में हुई थी। नियमानुसार किसी भी अधिकारी, शिक्षक और कर्मचारी को दो साल का प्रोबेशनकाल पूरा होने तक प्रतिनियुक्ति पर नहीं भेजा जा सकता है।

गुप्ता बनेंगे सह आचार्य
विश्वविद्यालय में स्थापन विभाग के सहायक कुलसचिव अमित गुप्ता की नियुक्ति भी 2015 में हुई थी। उनका हाल में एम. एल. सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय में सह आचार्य पद पर चयन हुआ है। गुप्ता जल्द ही उदयपुर में पदभार सम्भाल सकते हैं।

इन पदों पर मांगे आवेदन

हाल में विश्वविद्यालय ने नए पदों पर आवेदन मांगे हैं। इनमें अतिरिक्त कुलसचिव-1, उप कुलसचिव-2, शोध निदेशक, पुस्तकालयाध्यक्ष, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष पद शामिल हैं। इनमें अतिरिक्त कुलसचिव और उप कुलसचिव पद ही प्रशासनिक कामकाज की दृष्टि से ज्यादा अहम हैं। नए पदों पर नियुक्ति होने और सहायक कुलसचिव कम होने के बाद मौजूदा अधिकारियों पर अतिरिक्त बोझ बढ़ जाएगा।

ये है रिक्त पदों की स्थिति
कुलसचिव-1
अतिरिक्त कुलसचिव-1
उप कुलचिव-4
सहायक कुलसचिव-1
परीक्षा नियंत्रक-1
निदेशक शोध-1
मुख्य विधि सहायक-1
विधि सहायक-1
लेखाधिकारी-1
निजी सचिव कुलपति-1