
dargah committee election
ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह का प्रबंधन संभालने वाली कमेटी की बैठक सोमवार को दिल्ली में हुई। इसमें शाहिद हुसैन रिजवी सदर और मुनव्वर खान नायब सदर चुने गए।
केंद्र सरकार द्वारा साल 2018 में गठित दरगाह कमेटी केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्रालय के अधीन है। सोमवार को कमेटी की बैठक में सदर और नायब सदर के चुनाव कराए गए। इसमें बाबर अशरफ, सपात खान, मोहम्मद फारूक आजम, जावेद माजिद पारेख, कासिम मलिक, वसीम राहत अली खान सदस्य हैं। कमेटी की सोमवार को दिल्ली के साकेत भवन में बैठक होगी। नाजिम शादान जेब खान, सहायक नाजिम डॉ. आदिल भी बैठक में शामिल हुए।जायरीन के लिए करेंगे बेहतर प्रबंधन
नवनियुक्त सदर सैयद शाहिद रिजवी ने कहा कि अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और केंद्र सरकार ने जिम्मेदारी दी है। कमेटी ने चार साल में कई अच्छे कार्य किए हैं। गरीब नवाज की दरगाह में जायरीन के लिए बेहतर प्रबंधन उनकी प्राथमिकता रहेगी। 811 वें उर्स के अलावा दरगाह की सम्पत्तियों की देखरेख और अन्य कार्य किए जाएंगे।
पठान थे चार साल से अध्यक्ष
निवर्तमान सदर अमीन पठान बीते चार साल से लगातार कमेटी के अध्यक्ष थे। वे इस बार भी अध्यक्ष पद की दौड़ में थे। लेकिन रिजवी सहित अन्य सदस्यों ने केंद्र सरकार और भाजपा नेताओं से सियासी रसूखात से दावेदारी प्रस्तुत की। इसके चलते नई ताजपोशी हुई है।
पढ़ें यह खबर भी: केंद्र सरकार कर रही युवाओं के भविष्य से खिलवाड़
अजमेर. केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस ने गांधी भवन पर सत्याग्रह किया। बाद में कलक्ट्रेट पर कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
राजस्थान स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केंद्र के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री मुमताज मसीह ने कहा कि केंद्र सरकार अग्नि पथ योजना लागू कर देश के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। नौजवानों में योजना को लेकर आशंकाएं और आक्रोश है। कई राज्यों में नौजवान आन्दोलनरत हैं। केन्द्र सरकार ने विशेषज्ञों की राय लिए बगैर फैसला किया है। यह निर्णय देश की सेना के गौरव, अनुशासन तथा प्रतिष्ठा के विपरीत है।
Published on:
28 Jun 2022 04:50 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
