पुष्कर ( अजमेर ).
पुष्कर नगर पालिका ने शनिवार को नाला क्षेत्र के चामुंडा माता मंदिर मार्ग के आस-पास पालिका के स्वामित्व की करीब 85 बीघा बेशकीमती सरकारी जमीन पर किए गए कच्चे-पक्के अतिक्रमण तोड़़ने की कार्रवाही की।
पालिका दस्ते के प्रभारी लोकेंद्र सिंह, आरआई सौरव गर्ग, जमादार कैलाशचंद के नेतृत्व में की गई कार्रवाई से अतिक्रमियों में हड़कंप मच गया। मौके पर अतिक्रमियों ने हल्का विरोध प्रदर्शन भी किया। मौके पर पुलिस जाप्ता होने से माहौल शांत हो गया तथा पूरे दिन कार्रवाई की गई।
इस दौरान अवैध चारदीवारी और कच्चे-पक्के मकान जेसीबी से तोड़े गए। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व पालिका की ओर से अतिक्रमियों को नोटिस देकर निर्माण हटाने का मौका दिया गया था। निर्माण नहीं हटने पर शनिवार को कार्रवाई अंजाम दी गई।