पुष्कर (अजमेर). सूर्य ग्रहण के खत्म होने के बाद पुष्कर सरोवर में स्नान कर पुण्य कमाने के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़। साल के अंतिम सूर्य ग्रहण के बाद पुष्कर में 52 घाटों पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं का आना-जाना जारी है। पुष्कर में सूर्य ग्रहण के कारण बुधवार की रात आठ बजकर दस मिनट पर ब्रह्मा मंदिर सहित अन्य मंदिरों के कपाट बंद कर दिए थे। गुरूवार को ग्रहण समाप्त होने के बाद दोपहर बारह बजे बाद श्रृंगार के साथ ही कपाट खुले तथा श्रद्घालुओं का दर्शनार्थ प्रवेश हुआ। खास बात तो यह है कि ब्रह्मा मंदिर के कपाट रोजाना दोपहर में डेढ़ बजे से तीन बजे तक बंद कर दिए जाते है लेकिन ग्रहण के कारण श्रद्धालुओं को आने वाली परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए गुरूवार की दोपहर ब्रह्मा मंदिर के कपाट बंद नही होंंगे। ऐसा पुष्कर मेले एवं विशेष परिस्थितियों में ही किया जाता है।