अजमेर

हाइवे पर डीजल टैंकर पलटा, लगा जाम. .और मच गई लूट

राष्ट्रीय राजमार्ग पर घूघरा-लाडपुरा पुलिया के निकट कार को बचाने के फेर में हादसा

2 min read
Feb 13, 2025
राष्ट्रीय राजमार्ग 8 पर बुधवार दोपहर लाडपुरा पुलिया के निकट असंतुलित होकर पलटा डीजल से भरे टैंकर को उठाती क्रेन।

अजमेर(Ajmer News). राष्ट्रीय राजमार्ग 8 पर घूघरा स्थित लाडपुरा पुलिया के पास तेज रफ्तार कार ने गलत दिशा में ओवरटेक करते हुए साइकिल सवार दम्पती को टक्कर मार दी। इससे असंतुलित हुई कार को बचाने के फेर में बगल में चल रहा डीजल टैंकर फुटपाथ पर उतरकर पलट गया। टैंकर पलटते ही राजमार्ग पर डीजल की धार बह निकली। घायल दम्पती को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। वहीं ग्रामीणों में टैंकर से रिस रहे डीजल को बर्तनों में भरकर ले जाने की होड़ मच गई।

पुलिस के अनुसार दुर्घटना में साइकिल सवार दम्पती लोहागल निवासी रामेश्वर व उसकी पत्नी काजल जख्मी हो गए। एनएचएआई की एम्बुलेंस से दोनों को जेएलएन अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही अलवर गेट व सिविल लाइन्स थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। करीब एक घंटे तक राजमार्ग बाधित रहा। पुलिस ने तीन क्रेन की मदद से डीजल टैंकर को सीधा करवाया।

राष्ट्रीय राजमार्ग 8 पर लाडपुरा पुलिया के निकट बुधवार को पलटे टैंकर से रिसे डीजल को डिब्बे, बाल्टियों में समेट ले जाते ग्रामीण।

ग्रामीण बर्तनों में भरकर ले गए

राजमार्ग पर टैंकर पलटने की सूचना मिलते ही आसपास से श्रमिक व ग्रामीणों ने ड्रम, बाल्टी, डिब्बे लेकर दौड़ लगा दी। सड़क किनारे गड्ढे में जमा हुए डीजल को लोग अपने-अपने साधनों से समेट कर भागने लगे। इधर पुलिस ने हादसे की आशंका के चलते डीजल समेट रहे ग्रामीणों को खदेड़ा।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमीन पर गिरे डीजल को डिब्बे, ड्रम और बाल्टियों में भरकर ले जाते ग्रामीण।

...टल गया हादसा

पड़ताल में सोमने आया कि टैंकर में 19 हजार लीटर डीजल भरा था। सुरक्षा के लिहाज से नगर निगम की दमकल भी पहुंच गई। गनीमत रही कि दुर्घटना में टैंकर का ढक्कन, पाइप या लॉक नहीं टूटा। ढक्क्न से रिसा डीजल ही सड़क पर बहा। जिसको ग्रामीण डिब्बे, बाल्टी में समेट ले गए। हालांकि दमकलकर्मियों ने टैंकर पर फोम की बौछार कर हादसे को टाल दिया।

राष्ट्रीय राजमार्ग 8 लाडपुरा पुलिया के पास टैंकर पलटने के बाद लगा जाम।
Also Read
View All

अगली खबर