23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

Encroachment News: नहीं चली मनमर्जी, अवैध अतिक्रमण पर गरजी जेसीबी

पुलिस की मौजूदगी में आम रास्ते से पक्का अतिक्रमण ध्वस्त - दादिया में रास्ते पर था अतिक्रमण कार्रवाई का विरोध कर रही महिलाओं को पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर हटाया- दो जने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार

Google source verification

अजमेर

image

Preeti Bhatt

Dec 05, 2019

अजमेर/अरांई. तहसील प्रशासन ने बुधवार को आखिर ग्राम दादिया में आम रास्ते में दीवार बनाकर किया पक्का अतिक्रमण (Encroachment) ध्वस्त कर दिया। तहसीलदार शीला चौधरी व टीम ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी से अतिक्रमण तोड़ा। इस दौरान कार्रवाई का विरोध कर रही महिलाओं को पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर हटाया। वहीं शांतिभंग के आरोप में दो जनों को गिरफ्तार किया गया है। दादिया निवासी शिवराज नेहरा की खातेदारी जमीन के समीप करीब 30 फीट चौड़े दादिया-भारला रास्ते पर पक्की दीवार बनाकर कर अतिक्रमण कर लिया था।

Read more : संभाग की 1400 सहकारी समितियां निष्क्रिय

Encroachment News: नहीं चली मनमर्जी, अवैध अतिक्रमण पर गरजी जेसीबी

इससे आम रास्ता बंद हो गया। आरोप था कि यहां अरांई प्रधान रामलाल गेजण व अन्य ने अतिक्रमण कर रखा था। रास्ते में अतिक्रमण के चलते ग्रामीणों ने शिवराज के खेत से रास्ता बना लिया और आवाजाही शुरू कर दी थी। इस पर शिवराज ने दो माह पूर्व प्रशासन में शिकायत दर्ज करवा कर रास्ते का सीमा ज्ञान करवाया। तहसील प्रशासन ने पन्द्रह दिन पूर्व प्रधान गेजण, श्योराज जाट, कालू जाट, हंसराज जाट, श्योजी जाट, रिद्धकरण जाट एवं प्रभु जाट को नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। परन्तु अतिक्रमियों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। इस पर प्रशासन ने जेसीबी से अतिक्रमण तोड़ दिया।

Read more : अभय कमांड सेंटर का आईटी सचिव अभय कुमार ने लिया जायजा

Encroachment News: नहीं चली मनमर्जी, अवैध अतिक्रमण पर गरजी जेसीबी

पुलिस व प्रशासन से उलझी महिलाएं

प्रधान गेजण की परिवार की महिलाओं ने अतिक्रमण हटाने का विरोध किया। उन्होंने विवादित स्थल पर बैठकर विरोध करना शुरू कर दिया। महिलाएं पुलिस व प्रशासन से उलझ गई, जिससे तनाव की स्थिति पैदा हो गई। महिलाओं ने महिला पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता की बताई। बाद में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग व मानव श्रृंखला बना कर महिलाओं को हटाया। कुछ महिलाएं हाथ जोडकऱ अतिक्रमण नहीं हटाने की गुहार लगाती नजर आई। इसके बाद जेसीबी से अतिक्रमण तोड़ा गया।

Read More: सूर्य के अन्दर होने वाली गतिविधियों का पता लगाएगा भारत का आदित्य-1

कुछ लोगों ने अव्यवस्था फैलाने का प्रयास किया। इस पर पुलिस ने सील निवासी रंग लाल ककोडिया एवं घासी राम को शान्ति भंग के आरोप गिरफ्तार किया। इस दौरान नायब तहसीलदार हनुमान प्रसाद, गिरदावर सांवर मल जाट, भवंर सिंह, पटवारी पुष्कर मीणा सहित राजस्व विभाग की टीम मौजूद रह। अरांई हैड कांसटेबल जस्साराम, बोराडा थानाधिकारी गुमान सिंह, बान्दरसिंदरी पुलिस थाने तीन थानों का पुलिस जाप्ता मौजूद रहा।

इनका कहना है

अतिक्रमण की शिकायत के बाद प्रशासन ने तहसील स्तर पर जांच में आमरास्ते पर दीवार बनाकर पक्का अतिक्रमण पाया गया। बुधवार को पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया। – शीला चौधरी तहसीलदार अरांई।

कुछ लोगों द्वारा राजनीतिक द्वेषता रख मेरा कॅरियर खराब करने का प्रयास किया गया। यदि मेरा अतिक्रमण साबित होता तो मैं स्वयं हटा लेता। परन्तु मेरी अनुपस्थिति परिजनों के साथ बुरा बरताव किया गया।

– राम लाल गेजण प्रधान अरांई पंचायत समिति।

Read more :Cycle distribution : लाडो की राह हुई आसान , साइकिल से जाएंगी स्कूल…..