
अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं के दौरान केंद्र पर इंटरनेट, फोटो स्टेट कॉपियर्स और हॉस्टल संचालन पर रोक रहेगी। उडऩदस्ता परीक्षा प्रारम्भ होने से 45 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्रों पर सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेगा।
बोर्ड अध्यक्ष प्रो.बी. एल. चौधरी ने मंगलवार विशेष उडऩदस्तों के संयोजकों की बैठक में कहा कि तकनीकी युग में परीक्षाओं के दौरान अनुचित साधनों पर अंकुश लगाना चुनौती है। बोर्ड परीक्षाओं की विश्वसनीयता बनाए रखने में उडऩदस्तों, वीक्षकों और पर्यवेक्षकों की भूमिका अहम है।
बीते वर्ष बोर्ड परीक्षा में नकल प्रकरणों में गिरावट इसका परिचायक है। उडऩदस्तों को जिले के अंदरूनी और दूर-दराज के हिस्सों में परीक्षा केंद्रों का विशेष निरीक्षण करना होगा। इस बार बोर्ड ने 66 विशेष उडऩदस्ते गठित किए हैं। इनमें चार महिला उडऩदस्ते भी शामिल हैं। प्रत्येक जिले में न्यूनतम एक विशेष उडऩदस्ता गठित किया गया है।
संवेदनशील और बड़े जिलों में दो से अधिक उडऩदस्ते बनाए गए हैं। यह उडऩदस्ते शिक्षा उपनिदेशक और जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा गठित उडऩदस्तों के अतिरिक्त होंगे। उडऩदस्तों को प्रतिदिन परीक्षा प्रारम्भ होने से 45 मिनट पूर्व एक परीक्षा केंद्र पर प्रश्न-पत्र खोलने, वितरण व अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण करना होगा।
केंद्रों के भीतर और बाहर का सूक्ष्म निरीक्षण
सचिव मेघना चौधरी ने कहा कि उडऩदस्तों को परीक्षा केंद्रों के भीतर और बाहर का सूक्ष्म निरीक्षण करना होगा। इस दौरान विद्यार्थियों की बैठक, फर्नीचर, लाइट व्यवस्था पर भी अपना ध्यान केंद्रित करना होगा।
उडऩदस्ते आगामी परीक्षा व्यवस्थाओं में आवश्यक सुधार के लिए बोर्ड को सुझाव भी दे सकेंगे। उडऩदस्ते परीक्षा केंद्रों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरा और वीडियोग्राफी व्यवस्था की जांच भी करेंगे। निदेशक (गोपनीय) जी.के. माथुर ने कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षा केंद्र पर इंटरनेट, फोटो स्टेट कॉपियर्स और हॉस्टल नहीं चल सकेगा।
उडऩदस्ते रात्रि को उन स्थानों की विशेष जांच करेंगे जहां परीक्षा प्रश्न-पत्र रखे गए हैं। वित्तीय सलाहकार आनन्द आशुतोष ने परीक्षा के दौरान निर्धारित वित्तीय प्रावधानों की जानकारी दी। संचालन उपनिदेशक राजेन्द्र गुप्ता ने किया।
Published on:
22 Feb 2017 01:44 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
