
Electric engine trains operating since January
अजमेर. रेलवे प्रशासन की ओर से अतिरिक्त यात्री यातायात के दबाव को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए अजमेर मंडल से संबंधित 2 स्पेशल रेल गाडिय़ों की संचालन अवधि को 30 जून 2020 तक विस्तार किया जा रहा है।
गाड़ी संख्या 9721-09722, जयपुर- उदयपुर-जयपुर सुपरफ ास्ट किराया स्पेशल एक्सप्रेस प्रतिदिन रेल सेवा की संचालन अवधि में एक जनवरी 2020 से 30 जून 2020 तक 182 ट्रिप विस्तार किया जा रहा है।
गाडी संख्या 9601-09602 मावली-मारवाड़ जंक्शन मावली स्पेशल प्रतिदिन रेल सेवा की संचालन अवधि में मावली से एक जनवरी 2020 से 30 जून 2020 तक 182 ट्रिप एवं मारवाड़ जंक्शन से 02 जनवरी 2020 से एक जून 2020 तक 182 ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है।
जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर स्पेशल 01 ट्रिप का संचालन
रेलवे प्रशासन की ओर से सर्दियों में अतिरिक्त यात्री यातायात के दबाव को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर स्पेशल एक ट्रिप का संचालन किया जा रहा है। गाडी संख्या 09741 जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेल सेवा एक ट्रिप 30 दिसम्बर 2019 को जयपुर से 7.10 बजे रवाना होकर दिनांक 31 दिसम्बर को 9 को 5.05 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09742 बान्द्रा टर्मिनस- जयपुर स्पेशल रेल सेवा एक ट्रिप 31 दिसम्बर 2019 को बान्द्रा टर्मिनस से 7.55 बजे रवाना होकर एक जनवरी 2020 को 6.25 बजे जयपुर पहुंचेगी।
स्पेशल रेल सेवा मार्ग में फु लेरा, किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, विजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तोडगढ़, नीमच, मंदसोर, रतलाम, गोदरा एवं गोदरा, भरूच, सूरत, वापी, बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस गाडी में एक सैकण्ड एसी, 02 सैकण्ड मय थर्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 03 द्वितीय साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित 22 डिब्बें होंगे।
नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
अजमेर. रेलवे प्रशासन की ओर से उदयपुर सिटी यार्ड में नॉन इण्टर लाकिंग कार्य के चलते ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण यातायात प्रभावित होगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण गाडिय़ां आंशिक रद्द व देरी से संचालन किया जाएगा।
59603 मदार जंक्शन से उदयपुर तक चलने वाली ट्रेन राणा प्रतापनगर-उदयपुर के मध्य 29 दिसम्बर व 3 जनवरी को आंशिक रद्द रहेगी।
59606 उदयपुर-चितौडगढ़़ तक चलने वाली ट्रेन उदयपुर-राणाप्रतापनगर के बीच 29 दिसम्बर व 3 जनवरी को आंशिक रद्द रहेगी।
Published on:
28 Dec 2019 07:27 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
