13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेढ़ माह से दूषित पेयजल आपूर्ति से लोगों में रोष

हरिभाऊ उपाध्याय नगर मुख्य में करीब डेढ़ महीने से दूषित पानी की आपूर्ति से लोगों में रोष है। कई बार शिकायत के बावजूद समाधान नहीं हुआ। क्षेत्रवासियों का कहना है कि सीवरेज लाइन का पानी पेयजल की लाइन में मिलने से बदबूदार पानी आ रहा है।

1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Jul 24, 2023

डेढ़ माह से दूषित पेयजल आपूर्ति से लोगों में रोष

डेढ़ माह से दूषित पेयजल आपूर्ति से लोगों में रोष

अजमेर. हरिभाऊ उपाध्याय नगर मुख्य में करीब डेढ़ महीने से दूषित पानी की आपूर्ति से लोगों में रोष है। कई बार शिकायत के बावजूद समाधान नहीं हुआ। क्षेत्रवासियों का कहना है कि सीवरेज लाइन का पानी पेयजल की लाइन में मिलने से बदबूदार पानी आ रहा है।

समस्या का नहीं किया समाधानक्षेत्रवासियों की शिकायत पर फिल्टर प्लांट से हेमलता भोजवानी मौके पर पहुंची। उनके निर्देश पर कर्मचारियों ने लाइन को खुदवा कर समाधान का प्रयास भी किया। किंतु समस्या का समाधान नहीं हुआ। लोगों के घरों में पानी की सप्लाई में नाले का दूषित पानी आ रहा है लोगों को टैंकर से पानी मंगवाना पड़ रहा है।

रोजाना लगा रहे फिल्टर प्लांट के चक्कररोजाना फॉयसागर फिल्टर प्लांट के चक्कर लगाते हैं। अधिकारी मौके पर मिलते नहीं। मिलते हैं तो कर्मचारियों को हिदायत दे देते हैं। कर्मचारी लाइन को चैक करना बताकर इतिश्री कर लेते हैं। लेकिन दूषित जलापूर्ति की समस्या नहीं दूर हो रही। टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं।

के. के. माहेश्वरीहरिभाऊ उपाध्याय नगर, निवासी

जोधपुर बैंच के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी राजस्व बार
अजमेर. राजस्व मंडल की सर्किट बैंच जोधपुर में पांच दिन लगाए जाने के हाईकोर्ट जोधपुर के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी। एसएलपी दायर करने में खर्चे आने जाने व वकील फीस आदि की राशि बार एसोसिएशन के कोष से ली जाएगी। यह निर्णय सोमवार को राजस्व बार की साधारण सभा में किया गया।बार अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद शर्मा व सचिव मनीष पांडे ने बताया कि बार की साधारण सभा में सर्वसम्मति से सर्वोच्च न्यायालय में एस. एल. पी. दायर करने का निर्णय किया। जरूरत पड़ने पर बार अधिवक्ताओं से अलग से भी फंड एकत्र करने पर सहमति बनी। बैठक में मूलचन्द शर्मा, दुनीचंद डीढारिया, सतवीर सिंह सिद्धू, वीरेंद्र सिंह राठौड़, हगामीलाल चौधरी, जे. के. पारीक, अशोक अग्रवाल, सोहनपाल चौधरी आदि ने विचार रखे।